Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

निर्देशक प्रशांत नील ने किया सलार पार्ट 2 शौर्यांगा पर्वम के एक गेम-चेंजिंग सीन के बारे में खुलासा

हमें फॉलो करें निर्देशक प्रशांत नील ने किया सलार पार्ट 2 शौर्यांगा पर्वम के एक गेम-चेंजिंग सीन के बारे में खुलासा

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (15:14 IST)
'सलार पार्ट 1 – सीजफायर' डायरेक्टर प्रशांत नील, प्रभास, और होम्बले फिल्म्स के लिए एक बड़ी सफलता साबित हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड सेट किए। फिल्म को जबरदस्त सराहना मिली, और इसकी सफलता ने इसके सीक्वल 'सलार पार्ट 2 – शौर्यांगा पर्वम' को मच अवेटेड फिल्मों में से एक बना दिया है। 
 
फैंस इस महाकाव्य कहानी के अगले पार्ट के लिए बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में, डायरेक्टर प्रशांत नील ने सीक्वल से एक अहम सीन की झलक शेयर की है, जिससे उत्साह और बढ़ गया है।
 
डायरेक्टर प्रशांत नील ने बताया कि 'सलार पार्ट 1 – सीजफायर' में जो एक सीन है, जो पहले थोड़ा बढ़ा-चढ़ा सा लगता है, उसका एक गहरा मतलब है और ये 'सलार पार्ट 2 – शौर्यांगा पर्वम' के एक बहुत ही शानदार मोमेंट से जुड़ा हुआ है। इस सीन में, देवा एक प्लास्टिक का चाकू उठाता है और उसकी मां, जिस किरदार को ईस्वरी राव ने निभाई हैं, उसे देखकर हैरान हो जाती हैं।
 
डायरेक्टर कहते हैं, सलार में एक सीन है जहां देवा एक चाकू उठाता है और उसकी मां इसे एक डरावने सीन की तरह महसूस कराती हैं। क्या ये बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया है? बिल्कुल नहीं। आपको पार्ट 2 का इंतजार करना पड़ेगा, तब आपको समझ आएगा कि उसने ऐसा क्यों किया। ये सीन सलार 2 के सबसे शानदार सीन में से एक है, और इसके पीछे एक खास वजह है।
 
webdunia
उनके इस खुलासे ने फैंस के बीच और भी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है, जो अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे यह भरोसा हो गया है कि शौर्यांगा पर्वम एक बेहतरीन और यादगार सिनेमेटिक अनुभव देने वाली है। सलार का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है और इसे होम्बले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में प्रभास, श्रुति हासन, और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल्स में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुष्‍पा 2 के बाद साल 2025 की सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्म बनने के लिए तैयार कांतारा चैप्टर 1