भारत में सरकारी योजनाओं में अक्सर भ्रष्टाचार के मामले सामने आते रहते हैं। कोई जिंदा आदमी सरकारी फाइलों में मर जाता है तो मुर्दा योजनाओं का लाभ लेता रहता है। वहीं अब ताजा मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन स्कीम में एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम भी दर्ज होने जा दावा किया जा रहा है।
इस योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह मिलते हैं। इस योजना में सनी लियोनी का नाम दर्ज होने का खुलासा एक आरटीआई के जरिए हुआ है। जिस अकाउंट से सनी लियोनी के नाम का आवेदन किया गया है, उस पर पिछले 10 महीने से योजना के तहत राशि भेजी जा रही है।
खबरों के अनुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 'महतारी वंदन योजना' में सनी लियोनी को मिल रहे 1000 रुपए मिलने की शिकायत प्राप्त हुई, जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला कि उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के आईडीसे रजिस्टर्ड हुआ है। जांच किए जाने पर पता चला कि वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति ने जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया है।
वीरेंद्र जोशी के खिलाफ शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में एफआईआर की दर्ज कराई जा रही है। उसके बैंक खाते को होल्ड कर वसूली की भी कार्यवाही की जा रही है।
महतारी वंदन योजना के लाभार्थी आवेदन में सनी लियोनी के साथ उनके पति का नाम जॉनी सिंस लिखा हुआ है, जो एक पोर्न स्टार है। इस साल मार्च से उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट में 1000 रुपए राशि जमा की जा रही है। इस महीने भी उनके खाते में एक हजार रुपए जमा किए गए हैं।