साउथ स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के प्रीमियर के दौरान 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में एक हादसा भी हो गया था। दरअसल, फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे अल्लू अर्जुन को देखने के लिए वहां भगदड़ मच गई थी।
इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं महिला का 8 वर्षीय बेटा श्री तेज गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस मामले को लेकर बीते दिनों अल्लू अर्जुन के घर के बाहर उस्मानिया विश्वविद्यालय के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं उन्होंने अल्लू अर्जुन के घर पर धावा भी बोल दिया।
प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ कर दी। प्रशर्नकारियों ने एक्टर के घर पर टमाटर फेंकेऔर गमले तोड़ दिए। प्रदर्शनकारी संध्या थिएटर हादसे में मृत महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।
घर पर हुए इस हमले के बाद अल्लू अर्जुन ने अपने बच्चों अल्लू अरहा और अल्लू अयान को सुरक्षित निकालकर उनके दादाजी के यहां पहुंचा दिया गया है। अल्लू अर्जुन के घर पर हुई घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान उस्मानिया यूनिवर्सिटी जॉइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों के रूप में की है।
अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने इस हमले पर कहा कि आज हमारे घर पर जो कुछ हुआ, उसे सभी ने देखा है। लेकिन अब समय आ गया है कि हम उसके हिसाब से काम करें। अभी हमारे लिए किसी भी बात पर रिएक्शन देने का सही समय नहीं है।