Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अल्लू अर्जुन की फैंस से अपील, अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल ना करें

Advertiesment
हमें फॉलो करें अल्लू अर्जुन की फैंस से अपील, अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल ना करें

WD Entertainment Desk

, रविवार, 22 दिसंबर 2024 (16:50 IST)
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में एक हादसा भी हो गया था। इसके बाद अल्लू अर्जुन को एक रात जेल में भी काटनी पड़ी थी। 
 
बीते दिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन उस थिएटर में पहुंचे जहां पुष्पा-2 दिखाई गई। भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद भी अभिनेता सिनेमा हॉल से बाहर नहीं गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन बाहर निकाला। 
 
रेवंत रेड्डी ने एक विडियो का हवाला देते हुए भीड़ में रोड शो करने और इस दौरान लोगों से हाथ मिलाने के लिए अल्लू अर्जुन को दोषी ठहराया। इसके बाद अल्लू अर्जुन ने रेवंत रेड्डी पर आरोप लगाया कि वह उनका चरित्र हनन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के बयान के बाद अल्लू अर्जुन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बहुत सारी गलत सूचनाएं, झूठे आरोप, बहुत सारी संवादहीनता है। बहुत सारी गलत व्याख्याएं हैं। मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है। कृपया मुझे जज न करें। कृपया मेरे चरित्र पर हमला न करें। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं।
 
वहीं अब अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस स अपील की कि वह अपनी भावनाओं को जताने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी प्रकार से अपमानजनक भाषा या व्यवहार का उपयोग ना करें। 
 
अल्लू अर्जुन ने लिखा, मैं अपने सभी प्रशंसकों से अपील करता हूं कि वह हमेशा की तरह जिम्मेदारी से अपनी भावनाएं व्यक्त करें तथा ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा या व्यवहार का सहारा न लें। फर्जी आईडी और फर्जी प्रोफाइल के साथ मेरे प्रशंसकों के रूप में गलत तरीके से पेश आने वाले अगर कोई अपमानजनक पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वह ऐसे पोस्ट से न जुड़ें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस दिन हिंदी में रिलीज होगी बघीरा