Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्म 'मलंग' का नया पोस्टर आया सामने, दिखी दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर की हॉट केमिस्ट्री

हमें फॉलो करें फिल्म 'मलंग' का नया पोस्टर आया सामने, दिखी दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर की हॉट केमिस्ट्री
, शनिवार, 4 जनवरी 2020 (17:33 IST)
दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी जल्द ही फिल्म 'मलंग' में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है। मेकर्स ने इस फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है।


सोशल मीडिया पर लगातार 'मलंग' के पोस्टर शेयर किए जा रहे हैं। इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके है। अब फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।

webdunia
पोस्टर में दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर किस करते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दिशा और आदित्य की सिजलिंग केमिस्ट्री देखते ही बनती है। 
पोस्टर को शेयर करते दिशा पाटनी ने कैप्शन में लिखा, 'Two Wild Souls...One Love...MALANG! Trailer out on 6th Jan.'

खबरें है कि फिल्म में दिशा और आदित्य ने अंडर वॉटर किसिंग सीन करते नजर आएंगे। इसके लिए उन्होंने खास ट्रेनिंग ली है। फिल्म में एक सीन के लिए दिशा और आदित्य को एक मिनट तक पानी के अंदर रहना था, इसलिए उनकी ये ट्रेनिंग पानी के अंदर रहने की क्षमता पर थी।
 
मलंग का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित, यह फिल्म 7 फरवरी 2020 में रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की थाइलैंड वेकेशन की अनदेखी तस्वीरें आईं सामने