दिशा पाटनी बॉलीवुड की सबसे फिट और हॉट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने बहुत कम समय में अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है। अब हाल ही में वह सोशल मीडिया पर फैंस की ओर से पूछे गए सवालों और उनकी ओर दिए जवाबों को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर क्वेश्चन-आन्सर सेशन किया, जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने दिशा से पूछा कि लॉकडाउन के महीनों के दौरान उन्होंने क्या सबक लिया। जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'थोड़ा ही काफी है।'
दिशा पाटनी ने यह भी बताया कि उन्हें कोरियाई ड्रामा से प्यार है और 'एवेंजर्स' उनकी सबसे पसंदीदा हॉलीवुड फिल्म है। अपने पसंदीदा अभिनेता के बारे में पूछे जाने पर दिशा ने 'जैकी चैन' का नाम लिया।
दिशा पाटनी ने यह भी खुलासा किया कि उनके लिए स्कूल में सबसे खतरनाक और डराने वाला विषय रसायन विज्ञान और बॉटनी था। जब एक फैन ने दिशा से उनके फैंटेसी पेशे के बारे में पूछा, तो एक्ट्रेस का जवाब था- 'डिस्कवरी चैनल में काम करना।'
बता दें कि दिशा पाटनी ने हाल ही में सलमान खान और रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म 'राधे' की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित की जा रही है।