Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिशा वकानी हुईं 45 वर्ष की, महीने में कर लेती थीं इतने करोड़ रुपये की कमाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिशा वकानी हुईं 45 वर्ष की, महीने में कर लेती थीं इतने करोड़ रुपये की कमाई

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 17 अगस्त 2023 (10:38 IST)
Disha Vakani Birthday: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। इस रोल को बहुत ही उम्दा तरीके से तारिका दिशा वकानी अभिनीत किया करती थीं। जब से वे शो से गईं, लौटी ही नहीं। अभी भी दर्शकों को इंतजार है कि दिशा की शो में वापसी हो सकती है और शो की रौनक और बढ़ सकती है। 
 
दिशा को आज याद करने का जो कारण है, उसकी खास वजह है। दिशा का आज, यानी 17 अगस्त को जन्मदिन है। आज दिशा 45 वर्ष की हो गई हैं। उनके फैंस अपने-अपने तरीके से दिशा को बधाई दे रहे हैं। 
 
छोटे परदे की दिशा बड़ी एक्ट्रेस हैं। जब वे हास्य धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का अहम हिस्सा हुआ करती थीं तो उनकी फीस बहुत तगड़ी थी। बताया जाता है कि वे हर एपिसोड में एक्टिंग करने के बदले में एक लाख पचास हजार रुपये लिया करती थीं। इस तरह से महीने में वे लगभग बीस लाख रुपये की कमाई कर लेती थीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुम न जाने किस जहां में खो गए: लता-एसडी का यह गीत रास्ता चलते रुक जाने को मजबूर करता है | गीत गंगा