Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 13 April 2025
webdunia

कौन हैं नताशा स्टेनकोविक, डीजे वाले बाबू गाने से मिली थी पहचान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hardik Pandya

WD Entertainment Desk

, रविवार, 26 मई 2024 (17:24 IST)
Who is Natasha Stankovic: एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ इन दिनों ठीक नहीं चल रही है। दोनों के बीच अलगाव की खबरें सामने आ रही है। वहीं नताशा द्वारा इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पांड्या सरनेम हटाने के बाद इन खबरों को और जोर मिल गया है।
 
webdunia
हार्दिक पांड्या ने 2020 के पहले दिन इस खबर से धमाका कर दिया कि वे नताशा स्टेनकोविक स्तांकोविक के साथ रिलेशनशिप में हैं। यही नहीं उन्होंने बोट में नताशा को रिंग पहना कर सगाई भी कर ली थी। 
 
webdunia
इसके पहले भी हार्दिक के नाम कई लड़कियों से जुड़े जिनमें नताशा भी थीं, लेकिन किसी ने यह अनुमान नहीं लगाया कि नताशा को लेकर हार्दिक इतने सीरियस हैं। हार्दिक ने नताशा संग लॉकडाउन के दौरान 2020 में प्राइवेट सेरेमनी में शादी भी रचा ली। 
 
webdunia
खूबसूरत नताशा का बॉलीवुड से कनेक्शन हैं। वे एक डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं। प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' कर चुकी हैं। बिग बॉस के सीज़न आठ में हिस्सा ले चुकी हैं। बादशाह के साथ 'डीजे वाले बाबू' गाना काफी फेमस हो चुका है। कुछ विज्ञापन भी कर चुकी हैं। नच बलिए नामक डांस शो कर चुकी हैं। 
 
webdunia
इसके अलावा एक्शन जैक्सन, फुकरे रिटर्न्स, फ्राई डे, लुप्त, ज़ीरो जैसी फिल्मों में छोटे रोल में नजर आ चुकी हैं। ज्यादातर फिल्मों में उन पर गाने फिल्माए गए हैं।  
 
webdunia
उनके नाम से पता चल ही जाता हैं कि वे भारतीय नहीं हैं। वे सर्बिया की रहने वाली हैं। 2012 में वे भारत आई थीं और तब से वे यहां पर जो काम मिल रहा है वे कर रही हैं। 
 
webdunia
4 मार्च 1992 को जन्मी नताशा ने बैले नृत्य सीखा है और फिर सर्बिया में मॉडलिंग शुरू की। रोमानिया में कला एवं छायांकन में उन्होंने स्नातक तक की शिक्षा पूरी की। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mr India के 37 साल पूरे होने पर बोनी कपूर ने दिया सीक्वल का हिंट, बोले- रिचार्ज हो रहा...