Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजकुमार राव बोले- मनोरंजन से भरपूर होगी मिस्टर एंड मिसेज माही

हमें फॉलो करें राजकुमार राव बोले- मनोरंजन से भरपूर होगी मिस्टर एंड मिसेज माही

WD Entertainment Desk

, रविवार, 26 मई 2024 (14:20 IST)
Film Mr and Mrs Mahi: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव जल्द ही फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी 'मिस्टर' और 'मिसेज माही' के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में जाह्नवी कपूर एक क्रिकेटर की भूमिका निभाने वाली हैं। 
 
राजकुमार राव ने बताया कि फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में दर्शकों को रोमांस, इमोशन, फाइट सब कुछ देखने को मिलने वाला है। 'मिस्टर एंड मिसेज माही' यह आप सभी की कहानी है। इस फिल्म में आप सबके लिए कुछ न कुछ है। इसमें रिलेशनशिप की स्टोरी है, हसबैंड-वाइफ की, गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड उनका प्यार, उनकी फाइट, उनकी ईगो, उनका करियर इस फिल्म में बहुत कुछ है। 
 
राजकुमार राव ने कहा, इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम है महेंद्र, जो एक असफल क्रिकेटर है। उसको लाइफ में क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है। उसका सपना था कि वह एक बड़ा क्रिकेटर बने और देश के लिए खेले, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता। इसके बाद उसकी शादी होती है। इसके बाद महेंद्र अपना सपना अपनी पत्नी के जरिए जीते हैं। पहले महिमा क्रिकेट खेलती थीं और महेंद्र उन्हें सपोर्ट करेंगे।
 
बता दें कि शरण शर्मा द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई 2024 को रिलीज़ होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नागा चैतन्य ने की कल्कि 2898 एडी की हाईटेक कार बुज्जी की सवारी, बोले- सारे रूल्स तोड़ दिए...