Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Dance Deewane 4 के विनर बने गौरव शर्मा और नितिन एनजे, मिली इतने लाख रुपए प्राइज मनी

हमें फॉलो करें Dance Deewane 4 के विनर बने गौरव शर्मा और नितिन एनजे, मिली इतने लाख रुपए प्राइज मनी

WD Entertainment Desk

, रविवार, 26 मई 2024 (10:47 IST)
Dance Deewane 4 Winner: कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 4' को अपना विनर मिल गया है। 25 मई को इस शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसकी ट्रॉफी गौरव शर्मा और नितिन एनजे ने जीती। फिनाले में टॉप 6 फाइनलिस्ट जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 
 
गौरव और नितिन को प्राइज मनी के तौर पर 20 लाख रुपए मिले हैं। 22 साल के गौरव जहां दिल्ली से आते हैं और 19 साल के नितिन बेंगलुरु के रहने वाले हैं। दोनों ने डांस ‍दीवाने के लिए अलग-अलग ऑडिशन दिया था, लेकिन बाद में एक साथ परफॉर्म किया और विनर बने। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

गौरव और नितिन ने बताया कि वह इस जीती हुई रकम को कहां इस्तेमाल करेंगे। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में दोनों ने बताया कि शुरू में वह अपने तालमेल को लेकर श्योर नहीं थे। खासकर इसलिए क्योंकि दोनों की शैली बहुत अलग है। साथ ही नितिन हिंदी नहीं बोल सकते और गौरव कन्नड़ नहीं बोल सकते थे। 
प्राइज मनी को लेकर गौरव ने कहा, हम दोनों 10-10 लाख रुपये लेंगे। मैं अपने हिस्से का पैसा अपने पिता के लिए गए लोन को चुकाने में इस्तेमाल करूंगा। क्योंकि मेरे पिता ने हमें प्रमोट करने के लिए लोन लिया था क्योंकि वो हमारे लिए बैनर वगैरह बनाते थे। तो सबसे पहले मैं उस लोन को चुकाऊंगा। मैं एक छोटी कार भी खरीदना चाहता हूं।
 
नितिन ने कहा कि वह अपनी जीती हुई रकम का एक हिस्सा एक चैरिटेबल ट्रस्ट को डोनेट करेंगे और बाकी के पेरेंट्स को दे देंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमा आगा : दिल के अरमां आंसुओं में बहने की दास्तां