Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुष्पा 2 : द रूल के मेकर्स रमेश राव को दी जन्मदिन की बधाई, फिल्म से रिलीज किया एक्टर का कैरेक्टर पोस्टर

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुष्पा 2 : द रूल के मेकर्स रमेश राव को दी जन्मदिन की बधाई, फिल्म से रिलीज किया एक्टर का कैरेक्टर पोस्टर

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 25 मई 2024 (17:30 IST)
Movie Pushpa 2 The Rule: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा : द राइज' को लेकर एक्साइटमेंट अभी भी बरकरार है और फैंस इसके सीक्वल 'पुष्पा 2 : द रूल' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बची मेकर्स ने रमेश राव के जन्मदिन के मौके पर एक थ्रिलिंग नए पोस्टर के रिलीज़ के साथ पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 
 
रमेश राव 'पुष्पा 2 : द रूल' में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस खास मौके पर, पुष्पा के मेकर्स ने टैलेंटेड एक्टर को शुभकामनाएं दीं और सोशल मीडिया पर उनका कैरेक्टर पोस्टर को भी शेयर किया।
मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, हर भूमिका को बखूबी निभाने वाले डायनेमिक एक्टर - #RaoRameshGaru को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। #Pushpa2TheRule में उन्हें शक्तिशाली राजनेता सिद्दप्पा के रूप में देखें। 15 अगस्त को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज।
 
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर और मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा प्रोड्यूस मच अवेटेड "पुष्पा 2 : द रूल" ने अपने थ्रिलिंग टीज़र और सेंसेशनल हिट सॉन्ग 'पुष्पा पुष्पा' की रिलीज़ के बाद से हर तरफ एक्साइटमेंट का तूफान ला दिया है। सॉन्ग रिलीज होने के बाद से ही यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है और इस तरह से हर जगह फिल्म का दबदबा देखने मिल रहा है।
 
अल्लू अर्जुन की फिल्म "पुष्पा 2: द रूल" को लेकर उत्साह हर दिन बढ़ता जा रहा है। लोगों को अल्लू अर्जुन का आकर्षक लुक खूब पसंद आ रहा है और इसमें कोई दो राय नहीं है कि फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं और यह 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनुपम खेर की फिल्म सारांश की रिलीज को हुए पूरे 40 साल, एक्टर ने शेयर किया खास वीडियो