Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अनुपम खेर की फिल्म सारांश की रिलीज को हुए पूरे 40 साल, एक्टर ने शेयर किया खास वीडियो

हमें फॉलो करें अनुपम खेर की फिल्म सारांश की रिलीज को हुए पूरे 40 साल, एक्टर ने शेयर किया खास वीडियो

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 25 मई 2024 (16:44 IST)
Saransh completes 40 years of release : बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की फिल्म 'सारांश' को रिलीज हुए 40 साल पूरे हो गए हैं। साल 1984 में रिलीज महेश भट्ट के निर्देशन में बनी 'सारांश' से अनुपम खेर ने अपने सिने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म 'सारांश' में अनुपम खेर ने एक बुजुर्ग रिटायर्ड हेडमास्टर का किरदार निभाया था।
 
अपने इस किरदार को अनुपम ने संजीदगी के साथ निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। साथ ही सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किए गए। इस फिल्म में सोनी राजदान, रोहिणी हत्तंगडी, मदन जैन, आलोक नाथ जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajshri (@rajshrifilms)

फिल्म की रिलीज को 40 साल पूरे होने पर अनुपम खेर ने सोश, मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'सारांश' से लेकर अनुपम खेर की अब तक की सारी फिल्मों की यादें शामिल हैं। 
 
इसे शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, सिनेमा में आए 40 साल हो गए और यह अभी भी कमाल कर रही है। मेरी पहली फिल्म सारांश आज 25 मई 1984 को रिलीज हुई थी। मेरे निर्देशन में बनी फिल्म तन्वी द ग्रेट मेरी 541वीं फिल्म है। 
उन्होंने लिखा, भगवान, मेरे प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और ऑडियंस मेरे साथ बहुत दयालु और उदार रहे हैं। मैंने अपनी सफलता और असफलता का जश्न हमेशा समान विनम्रता और कृतज्ञता के साथ मनाया है। आज भी मैं वही समान आश्चर्य की भावना के साथ उसी क्रिएटिव जर्नी के रास्ते पर चल रहा हूं, जैसा मैं 40 साल पहले करता था। 
 
अनुपम खेर ने लिखा, मुझे पहला मौका देने के लिए महेश भट्ट साहब और राजश्री प्रोडक्शन को धन्यवाद। मैं पीछे मुड़कर देखने में यकीन नहीं करता हूं। इसलिए मैंने 25 मई 1984 के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा। करने के लिए बहुत कुछ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रजनीकांत को यूएई सरकार ने दिया गोल्डन वीजा, एक्टर ने जताई खुशी