Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रजनीकांत को यूएई सरकार ने दिया गोल्डन वीजा, एक्टर ने जताई खुशी

Advertiesment
हमें फॉलो करें रजनीकांत को यूएई सरकार ने दिया गोल्डन वीजा, एक्टर ने जताई खुशी

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 25 मई 2024 (16:16 IST)
Rajinikanth gets Golden Visa: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को यूएई के संस्कृति और पर्यटन विभाग ने गोल्डन वीजा दिया है। रजनीकांत हाल ही में अबू धाबी गए थे, जहां उन्हें गोल्डन बीजा मिला। रजनीकांत ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को दी है। 
 
रजनीकांत ने अबू धाबी सरकार और लुलु ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एमए यूसुफ अली को इसके लिए शुक्रिया भी कहा है। सोशल मीडिया पर रजनीकांत के कई फोटोज और वीडियो देखने को मिल रहे हैं, जिसमें वह अबू धाबी सरकार को धन्यवाद कह रहे हैं। 
 
वीडियो में रजनीकांत को कहते हुए सुना जा सकता है कि अबू धाबी सरकार से इस प्रतिष्ठित यूएई गोल्डन वीजा प्राप्त करके मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस वीजा की सुविधा और सभी तरह के सहयोग के लिए मैं अबू धाबी सरकार और अपने दोस्त श्री यूसुफ अली, लुलु ग्रुप के सीएमडी को धन्यवाद देता हूं।
 
बता दें कि रजनीकांत से पहले कई भारतीय सेलेब्स को यूएई का गोल्डन वीजा मिल चुका है। इस लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, कृति सेनन, उर्वशी रौटेला, बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर, रणवीर सिंह, कमल हासन जैसे स्टार्स के नाम शामिल है। 
 
यूएई का गोल्डन वीजा दुबई में 10 साल का रेजिडेंट परमिट है। यूएई की सरकार ने 2019 में नई वीजा प्रणाली को लागू किया थश, जिसके तहत विदेशी नागरिकों को यूएई में रहने, काम करने और पढ़ाई करने के लिए लंबी अवधि के लिए वीजा प्रदान किया जाता है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Heeramandi पर टिकी मुंबई पुलिस की नजर, सीरीज के डायलॉग्स पर बनाए मजेदार मीम्स