ड्रग्स केस में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष लिंबाचिया को जमानतमिल गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छापेमारी के दौरान भारती सिंह के अंधेरी स्थित घर और कार्यालय से थोड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया था।
सबसे पहले, भारती ने गांजा का सेवन करने की बात कुबूल की थी और उनको गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में, पूछताछ के बाद पति हर्ष लिम्बाचिया को भी एनसीबी ने हिरासत में ले लिया था। भारती और हर्ष दोनों का मुंबई के सायन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया था। बाद में दोनों को 22 नवंबर को कुरिल्ला अदालत के समक्ष पेश किया गया।
अदालत की सुनवाई के बाद, भारती सिंह और उनके पति हर्ष को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दोनों को मुंबई स्थित कोर्ट की ओर से 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया था। भारती और हर्ष ने जमानत के लिए जल्द ही आवेदन कर दिया था।
मजिस्ट्रेट कोर्ट में नई सुनवाई के बाद सोमवार को भारती और हर्ष को 15,000 रुपए के बांड से जमानत दी गई। उन पर धारा 20(b)(ii)(A) और एनडीपीएस 1985 के तहत आरोप लगाए गए थे।
गौरतलब है कि सुशांत राजपूत की मौत के बाद से ही ड्रग्स मामले में एनसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है। एजेंसी अब तक कई बॉलीवुड सितारों से पूछताछ कर चुकी है।