Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार क्रिसन परेरा शारजाह जेल से हुईं रिहा, पड़ोसी की साजिश का हुई थीं शिकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें chrisann pereira

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 27 अप्रैल 2023 (13:58 IST)
  • ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुई थीं क्रिसन
  • मामूली विवाद के बाद पड़ोसी ने साजिश के तहत फंसाया
  • वेब सीरीज ऑडिशन के नाम पर भेजा था दुबई 
chrisann pereira drugs case: बाटला हाउस और सड़क 2 में नजर आ चुकी एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को 1 अप्रैल को शारजाह एयरपोर्ट से ड्रग्स के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान एक्ट्रेस के बैग से एक ट्रॉफी मिली थी, जिसमें ड्रग्स था। वहीं अब एक्ट्रेस को जेल से रिहा कर दिया गया है। 
 
क्रिसन के भाई केविन परेरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी है। इस वीडियो में क्रिसन जेल से रिहा होने के बाद अपने परिवार संग बात करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए केविन ने लिखा, 'क्रिसन आजाद है। वह अगले 48 घंटों में भारत में होंगी।'
 
साजिश का शिकार हुईं क्रिसन
क्रिसन परेरा के गिरफ्तार होने के बाद। मुंबई क्राइम ब्रांच ने जांच में पाया कि एक्ट्रेस के पड़ोसियों ने कुत्ते को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद फंसाने के लिए ये साजिश रची थी। इस मामले में पुलिस ने बेकरी के मालिक एंथनी पॉल और एक बैंक में असिस्टेंट मैनेजर राजेश बोभाटे को गिरफ्तार किया है। 
 
खबरों के अनुसार आरोपी राजेश बोभाटे ने खुद को वेब सीरीज 'फाइनेंसर' बताया और क्रिसन की मां से कहा कि वह भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इसके बाद दोनों आरोपियों ने एक साजिश के तहत क्रिसन को वेब सीरीज के ऑडिशन के नाम पर शारजाह भजा और ड्रग्स से भरी ट्रॉफी दी। 
 
एंथोनी का परिवार और एक्ट्रेस क्रिसन परेरा का परिवार मुंबई में ही बोरीवली की एक बिल्डिंग में रहते हैं। कुछ दिनों पहले एंथोनी की बहन का क्रिसन की मां से कुत्ते पर झगड़ा हुआ था। इसके एक्ट्रेस की मां की भी एंथोनी से बहस हो गई थी। इस मामूली बहस का बदला लेने के लिए एंथोनी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर क्रिसन को फंसाने की साजिश रची थी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'इमली' में आएगा 5 साल का लीप, शो में दिखेगा हाई वोल्टेज ड्रामा