बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। वह इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। अब हाल ही में नेहा ध़ूपिया ने खुलासा किया कि प्रेग्नेंसी की शुरुआत में वह कोरोनावायरस की चपेट में आ गई थीं।
एक इंटरव्यू के दौरान नेहा धूपिया ने कहा, मुझे कोविड-19 के हल्के लक्षण आए थे, लेकिन मैं उससे ज्यादा डरी हुई थी। मुझे आइसोलेट होना था और सभी से दूर रहना था। मुझे प्रेग्नेंट हुए 24 ही दिन हुए थे और बेबी के साथ आइसोलेट होना। ऐसे में मेरे स्टाफ, अंगद और मेहर के साथ मेरे लिए भी बहुत मुश्किल समय रहा।
नेहा ने कहा, मैं पूरा दिन मास्क लगाकर रखती थी। मेहर से दूर रहने के लिए मैं जमीन पर सोती थी। प्रेग्नेंट होने की वजह से मुझे एक ही पोजिशन में सोना होता था। मेहर मुझे जमीन पर सोता देख कहती थी कि मम्मी बेड पर आ जाओ यहां काफी जगह है। हम सभी डर का सामना कर रहे थे और सावधानियां बरत रहे थे।
बता दें कि नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। वे 16 दिन आइसोलेशन में रहने के बाद निगेटिव हुए थे। नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी से मई 2018 में शादी की थी। नवंबर 2018 में वह एक बेटी मेहर की मां बनी थीं।