Gauri Khan fraud case: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को लेकर बीते दिन हैरान करने वाली खबर सामने आई थी। बताया जा रहा था कि धोखाधड़ी केस में ईडी ने गौरी खना को नोटिस भेजा है। गौरी खान लखनऊ की रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर हैं। यह कंपनी 30 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में शामिल है।
खबरों के अनुसार मुंबई निवासी किरीट जसवंत शाह ने आरोप लगाया था कि गौरी खान का विज्ञापन देखकर उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी में तुलसियानी ग्रुप के बनाए गए अपर्टमेंट में फ्लैट खरीदा था। वर्ष 2015 में उन्होंने 85 लाख रुपए का भुगतान भी कंपनी को कर दिया था, लेकिन उन्हें न तो फ्लैट दिया गया और न ही रकम लौटाई गई।
जसवंत की शिकायत पर लखनऊ के गोल्फ सिटी थाने में गौरी खान सहित तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। तुलसियानी ग्रुप के संचालकों पर निवेशकों व बैंकों का करीब 30 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप भी है। ईडी इस मामले की जांच कर रहा है।
वहीं अब गौरी खान को नोटिस मिलने की खबर को ईडी ने फेक बताया है। खबरों के अनुसार एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने इस खबर को गलत बताया है। उन्होंने बताया कि गौरी खान को न कोई नोटिस भेजा गया है और ना ही परमिशन लेने जैसी कोई तैयारी की जा रही है।
बता दें कि गौरी खान आर्किटेक्स डिजाइनर हैं। वह 'गौरी खान डिजाइन्स' नाम की कंपनी चलाती हैं, जो इंटीरियर डिजाइन काकाम करती है। वह अपने ब्रांड का फर्नीचर आलीशान घरों के लिए प्रोवाइड करती हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya