Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एकता कपूर की कल्ट क्लासिक सीक्वल 'लव, सेक्स और धोखा 2' की शूटिंग हुई शुरू

Advertiesment
हमें फॉलो करें एकता कपूर की कल्ट क्लासिक सीक्वल 'लव, सेक्स और धोखा 2' की शूटिंग हुई शुरू

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 17 जुलाई 2023 (14:45 IST)
‍LSD 2 shooting start: एकता कपूर की 'लव, सेक्स और धोखा 2' अपनी घोषणा के बाद से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय रही है। अब बालाजी टेलीफिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर अपनी फिल्म की बहुप्रतीक्षित शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की। यह रोमांचक सीक्वल 16 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
 
एलएसडी की शानदार सफलता के बाद अब बालाजी टेलीफिल्म्स की टीम एक सोच को उड़ान देने वाली जबरदस्त फिल्म बनाने के लिए तैयार है। हाल में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूट से जुड़ी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, 'लव, सेक्स और धोखा 2 की शूटिंग अब शुरू हो रही है! इंटरनेट के समय में प्यार में आपका स्वागत। #LSD2 की शूटिंग शुरू!'
 
'लव, सेक्स और धोखा 2' रिश्तों की जटिलताओं को एक्सप्लोर करती और इंटरनेट के जमाने में मॉडर्न लव के छिपे पहलुओं को उजागर करती है। एक दिलचस्प कहानी और आकर्षक प्रदर्शन के जरिए यह फिल्म प्यार, धोखा और हमारी टेक्नोलॉजी पर चलने वाली दुनिया के परिणामों के विषयों में गहराई से उतरने का वादा करती है।
 
'लव सेक्स और धोखा 2' बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और कल्ट मूवीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित है। फिलहाल इस फिल्म की स्टारकास्ट का खुलासा नहीं किया गया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान ने किया 'जवान' के हैरतअंगेज एक्शन सीन्स के बारे में खुलासा