Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लॉकडाउन में एक और कॉमेडी शो 'हम पांच' की टीवी पर वापसी, इस दिन से जी टीवी पर होगा प्रसारित

Advertiesment
हमें फॉलो करें लॉकडाउन में एक और कॉमेडी शो 'हम पांच' की टीवी पर वापसी, इस दिन से जी टीवी पर होगा प्रसारित
, गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (17:02 IST)
एकता कपूर के डेब्यू शो 'हम पांच' की एक बार फिर टीवी पर वापसी होने जा रही हैं। दरअसल कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में 90 के दशक के कई टीवी शो की दोबारा वापसी हुई है। ऐसे में साल 1995 में आने वाले कॉमेडी शो हम पांच की भी टीवी पर वापसी होने जा रही है।

 
1995 से लेकर 1999 तक टेलीकास्ट हुए फैमिली कॉमेडी शो हम पांच ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था। 5 बहनों की ये कहानी सभी को काफी पसंद आती थी. जिसके चलते 2005 में भी इसका रिबूट आया जो एक साल तक चला। अब लॉकडाउन के बीच मेकर्स ने इसे दोबारा टेलीकास्ट करने का फैसला किया है।
 
खबरों के अनुसार 13 अप्रैल से दोपहर 12 बजे 'हम पांच' दर्शक जी टीवी पर इसे देख सकेंगे। पिछले मार्च महीने में ही शो ने 25 साल पूरे किए थे। ऐसे में चैनल ने लॉकडाउन में दर्शकों की उस पुरानी याद को फिर से ताजा करने के लिए इस शो को वापसी कराई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल पर रकुल प्रीत सिंह का बड़ा बयान, बोलीं- इसीलिए इसकी एंडिंग...