Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'मॉडर्न लव हैदराबाद' का दिखा हैदराबाद में जादू, सीरीज के निर्माता इलाहे हिप्तुला ने कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'मॉडर्न लव हैदराबाद' का दिखा हैदराबाद में जादू, सीरीज के निर्माता इलाहे हिप्तुला ने कही यह बात
, गुरुवार, 30 जून 2022 (15:16 IST)
अपकमिंग अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'मॉडर्न लव हैदराबाद' का प्रमोशन शुरू हो चुका है। हाल ही सीरीज के कुछ कास्ट मेंबर्स और क्रिएटर्स को हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार पर स्पॉट किया गया। इसमें निर्माता इलाहे हिप्तुला से लेकर एक्टर्स अभिजीत दुड्डाला, नरेश अगस्त्य, कोमली प्रसाद और निर्देशक उदय गुरराला को वहां पोज करते देखा गया, जिन्होंने यहां नए तेलुगु अमेज़न ओरिजिनल के लॉन्च की घोषणा भी की।

 
इस पर बात करते हुए, अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ मॉडर्न लव हैदराबाद के निर्माता इलाहे हिप्तुला ने कहा, हैदराबाद की प्रतीकात्मक संरचना, प्रतिष्ठित और भव्य चारमीनार के सामने खड़ा होना एक बेहद शानदार एहसास है। इस खूबसूरत शहर में अपना सारा जीवन बिताने के अलावा, मैंने हैदराबाद ब्लूज़ के साथ एक स्टोरीटेलर के रूप में अपना करियर शुरू किया, जिसने दुनिया को इस शहर की विशिष्टता से परिचित कराया।
 
webdunia
उन्होंने कहा, अब मॉडर्न लव हैदराबाद के साथ हम आम लोगों, कल्चर और व्यंजनों को दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं। हम अमेज़न प्राइम वीडियो पर 8 जुलाई 2022 को शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए बहुत उत्साहित हैं और आशा करते हैं कि दुनिया भर के दर्शक हमारी इस पेशकेश का आनंद लेंगे और इन दिलकश रत्नों के साथ प्यार करेंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उदयपुर शहर का इतिहास, संस्कृति और खानपान, 10 देखने लायक जगहें