बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एल्विश यादव सुर्खियों में बने रहते हैं। वह इन दिनों कलर्स टीवी के शो 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रहे हैं। शो में वह कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती मजाक करते नजर आते हैं। वही शो में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा भी किया है।
एल्विश यादव ने एक्सेप्ट किया कि वह रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड का नाम भी रिवील किया। शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भारती सिंह प्यार को लेकर बातचीत करती हैं। वह कहती हैं 'प्यार का महीना शुरू हो चुका है तो मुझे बताइए की प्यार क्या है?
वह एल्विश से पूछती हैं कि क्या उन्होंने कभी प्यार में बॉर्डर तोड़ा या किसी की अंखियों की गोली खाई? इस पर एल्विश कहते हैं, 'मेरा मानना है कि पार्टनर एक ही होना चाहिए।' उनकी इस बात ने हर किसी को हैरान कर दिया।
इसके बाद विकी जैन मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'न सिर्फ ऐक एक समय पर, बल्कि पूरी जिंदगी में भी एक ही होना चाहिए।' विकी को जवाब देते हुए एल्विश कहते हैं, 'एक समय पर भी एक ही होना चाहिए और एक लाइफ में भी एक ही होना चाहिए और मेरी जिंदगी में भी एक है।'
वहीं भारती सिंह कहती हैं कि जब इतना सब बता दिया है तो गर्लफ्रेंड का नाम भी बता ही हो। लेकिन एल्विश यादव हंसकर बातों को टाल देते हैं। एल्विश यादव की इन बातों से साफ है कि वह रिलेशनशिप में हैं। इस बातचीत के बाद फैंस एल्विश की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के नाम को जानने के लिए काफी उत्सुक है।