Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आहट के बाद एक और हॉरर शो आमी डाकिनी लेकर आ रहा सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें आहट के बाद एक और हॉरर शो आमी डाकिनी लेकर आ रहा सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (14:54 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न, जिसने भारतीय दर्शकों को प्रसिद्ध हॉरर शो 'आहट' से परिचित कराया था, अब अपने नए हॉरर शो 'आमी डाकिनी' के साथ इस शैली को नया आयाम देने जा रहा है। यह रोमांचक शो रहस्य, ड्रामा और डरावने अलौकिक तत्वों से भरपूर एक दिलचस्प कहानी पेश करते हुए कहानी बताने की शैली को बेहतर बनाने का वादा करता है। 
 
खूबसूरत और रहस्यमयी कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित, आमी डाकिनी प्रेम, पीड़ा और प्रतिशोध की प्रबल और रहस्यमयी दास्ताँ को उजागर करेगा। इस रहस्यमयी और डरावनी भूमिका में जान डालने का काम करेंगी प्रतिभाशाली अभिनेत्री शीन दास, जो डाकिनी के किरदार में नज़र आएंगी।
शो की कहानी 'डाकिनी' के भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक संघर्ष को दर्शाती है। डाकिनी ऐसी महिला है, जिसकी आत्मा दशकों से जीवन और मृत्यु के बीच फंसी हुई है। गहरे दुःख, अधूरे प्रेम और अन्याय के बोझ तले दबी हुई, वह अपने खोए हुए पति की तलाश में इस दुनिया में लौटती है। उसकी इस खोज का सफर डर और सिहरन से भरा हुआ होगा।
 
इस हॉरर शैली में अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू करने के लिए तैयार, शीन दास ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, इस शो की सबसे रोमांचक बात यह है कि यह हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम है। मैं इस शो का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि यह हॉरर शैली में कुछ नया पेश कर रहा है। 
 
webdunia
उन्होंने कहा, डाकिनी का किरदार निभाना मेरे लिए एक चुनौती होगी, क्योंकि वह किसी भूत जैसी नहीं है, बल्कि उसकी एक अलग कहानी है, एक अतीत है। इस किरदार को निभाने के लिए मुझे काफी स्टडी करना और ट्रेनिंग लेना पड़ी। वह कोई ऐसी आत्मा नहीं है, जो बस बदला लेना चाहती है, बल्कि उसके जज़्बात उसके बीते हुए संघर्षों और अन्याय में जड़ें जमाए हुए हैं। इस एक किरदार में इतनी गहराई और भावना है कि मैं दर्शकों को इसे दिखाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ा नाम करेंगे में सुरभि का किरदार निभाने के लिए आयशा कादुस्कर को निजी अनुभवों से मिली प्रेरणा, इंदौर से है खास नाता