Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Voot Select पर Emmy Award विजेता Bryan Cranston की वेब सीरीज Your Honor

Advertiesment
हमें फॉलो करें Voot Select पर Emmy Award विजेता Bryan Cranston की वेब सीरीज Your Honor
, बुधवार, 25 नवंबर 2020 (17:40 IST)
(Photo:Screenshot of trailer released by Showtime)
एमी अवॉर्ड विजेता ब्रायन क्रैनस्टन (Bryan Cranston) की अपकमिंग वेब सीरीज ‘यॉर ऑनर’ (Your Honor) का लुत्फ अब भारतीय दर्शक भी उठा सकेंगे। ग्लोबल टीवी नेटवर्क शोटाइम (Showtime) की 10 एपिसोड की यह सीरीज भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट (Voot Select) पर भी रिलीज हो रही है। हाल ही में शोटाइम और वूट सेलेक्ट के बीच एक कंटेंट डील हुई थी। इसी डील के तहत टीवी नेटवर्क के ओरिजिनल कंटेंट्स अब वूट सेलेक्ट पर दिखाया जा रहे हैं।

‘यॉर ऑनर’ इजरायली सीरीज ‘कवूडो’ पर आधारित है। यह एक लीगल थ्रिलर है, जिसमें क्रैनस्टन न्यू ओर्लीन्स की जज की भूमिका में नजर आएंगे, जिनके टीनेज बेटे के गाड़ी से एक एक्सीडेंट हो जाता है। और वह अपने बेटे को बचाने के लिए खुद कनून तोड़ने लगते हैं।
 
‘यॉर ऑनर’ वूट सेलेक्ट पर 7 दिसंबर को रिलीज होगी। ब्रायन क्रैन्स्टन ‘ब्रेकिंग बैड’ के ऑफ एयर होने के सात साल बाद पर्दे पर लौट रहे हैं। इस सीरीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'देवी आदि पराशक्ति' में भगवान शिव का किरदार निभा रहे तरुण खन्ना ने पौराणिक शो के बारे में कही यह बात