बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट का हैक होना कोई नई बात नहीं हैं। कई सितारों के अकाउंट हैक होते रहे है। अब बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान और अभिनेता विक्रांत मेस्सी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है।
फराह खान ने बताया कि उनके ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक किया गया था और पति शिरीष कुंदर की मदद से वह इंस्टाग्राम अकाउंट को बहाल करने में सफल रही। फराह खान के पति शिरीष कुंदर भी निर्देशक हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, मेरा ट्विटर अकाउंट बीते शाम हैक हो गया। अगर आपको मेरे ट्विटर अकाउंट से कोई मैसेज या जवाब मिलता है तो कृपया उसे क्लिक नहीं करें क्योंकि संभव है यह आपके अकाउंट को हैक करने के इरादे से इस्तेमाल किया गया हो।
फराह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, यह सच है। मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हो गया था। कृपया सावधान रहें। कम्प्यूटर इंजीनियर शिरीष कुंदर की मदद से मैं इसे ठीक कर पाई हूं। उम्मीद है जल्द ही ट्विटर अकाउंट भी काम करने लगेगा।
वहीं अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की सूचना दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, मेरे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गए थे। अगर आपको कोई संदेश या जवाब मिला हो तो कृपया उसे नजरअंदाज करें। हमलोग इस पर काम कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, श्रुति हसन, अनुमप खेर, शाहिद कपूर, रकुल प्रीत, उर्वशी रौतेला, रितिक रोशन जैसे तमाम सितारों के अकाउंट हैक हो चुके हैं। हाल में उर्मिला मातोंडकर और इंटीरियर डिजाइनर सुजेन खान के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हो गए थे।