Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मौत की झूठी अफवाहों पर छलका फरदीन खान का दर्द, बोले- मां सुनतीं तो...

Advertiesment
हमें फॉलो करें fardeen khan
, रविवार, 27 मार्च 2022 (13:34 IST)
फिल्ममेकर और अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन खान ने बतौर अभिनेता छोटी पारी खेली और फिर उनकी रूचि एकदम खत्म हो गई। फिल्मी दुनिया से दूर जाने के बाद फरदीन का वजन काफी बढ़ गया। अब एक बार फिर फरदीन खान फिल्मों में कमबैक करने वाले हैं। 

 
फरदीन खान ने खुद को फिर से फिट कर लिया है। फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने के बाद फरदीन खान को लेकर कई तरह की रिपोर्ट सामने आईं। दो बार उनकी मौत को लेकर अफवाह भी उड़ाई गई। अब फरदीन ने एक इंटरव्यू में अपनी मौत की अफवाहों से जुड़ा एक दर्द जाहिर किया।
 
फरदीन खान ने कहा, ऐसा दो बार हुआ जब एक्सीडेंट से मेरी मौत की अफवाहें उड़ी हैं। अगर मेरी मां ने ऐसा देखा तो वह हार्ट अटैक से मर जाती या फिर मेरी पत्नी को यह पता चले या फिर कोई दूसरा इसे पढ़े, इसलिए मैं ऐसे गैर जिम्मेदाराना हरकत से बहुत चिढ़ता हूं। 
 
फरदीन ने कहा, मुझे याद है कि रामपाल ने मुझे सबसे पहले मैसेज किया और पूछा कि 'क्या तुम ठीक हो?' मेरा ये बताने का मतलब है कि वह जानना चाहता था कि मैं जिंदा हूं या मर गया। 
 
बता दें कि फरदीन खान आखिरी बार साल 2010 में फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ सुष्मिता सेन की मुख्य भूमिका में थी। अब वह 12 साल के लंबे गैप के बाद हॉरर-ड्रामा फिल्म 'विस्फोट' से वापसी कर रहे हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस वजह से एक्टिंग को अलविदा कहने वाले थे आमिर खान, एक्स वाइफ के कहने पर बदला फैसला