Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म 'तूफान' के लिए 2 साल से ट्रेनिंग ले रहे हैं फरहान अख्तर, वीडियो शेयर कर किया खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म 'तूफान' के लिए 2 साल से ट्रेनिंग ले रहे हैं फरहान अख्तर, वीडियो शेयर कर किया खुलासा
, गुरुवार, 25 मार्च 2021 (15:14 IST)
फरहान अख्तर जल्द ही आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तूफान' में एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे। वही, टीजर रिलीज़ के बाद से ही इस फिल्म ने जबरदस्त हलचल पैदा कर दी है।

 
वहीं हाल ही में फरहान ने 2 साल पहले का एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया है। यह वीडियो तब का है जब उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी थी।
 
वीडियो शेयर करते हुए फरहान लिखते है, Let’s start at the very beginning .. Throwback to March 2019 and still early days of training in the ring with @drewnealpt .. Drew pointed out that I’m still not relaxed in the shoulders and still not moving my feet to good effect. I’m actually trying to not sit down in between sets (didn’t tell Drew that though) Work in progress with progress being the work
 
फिल्म में फरहान अख्तर डोंगरी से एक गुंडे की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे जो एक राष्ट्रीय मुक्केबाज बनने का सफ़र तय करता है। अभिनेता लंबे समय से इस किरदार के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं, यही वजह है कि उन्हें अपने द्वारा निभाए गए किरदारों के प्रति अपने समर्पण के लिए जाना जाता है।
 
फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर द्वारा किया गया है। तूफान का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है जिसमें फरहान अख्तर ने अभिनय किया है और मृत्युंजय ठाकुर व परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'तूफान' का प्रीमियर 21 मई 2021 में अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेस्टोरेंट के बाथरूम से निकलकर पैंट चढ़ाना भूल गई थीं मलाइका अरोरा, बताया मजेदार किस्सा