Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेब सीरीज 'बाहुबली : बिफोर द बिगनिंग' में मृणाल ठाकुर की जगह नजर आएंगी यह एक्ट्रेस

हमें फॉलो करें वेब सीरीज 'बाहुबली : बिफोर द बिगनिंग' में मृणाल ठाकुर की जगह नजर आएंगी यह एक्ट्रेस
, गुरुवार, 25 मार्च 2021 (14:09 IST)
एसएस राजामौली की 2015 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' का क्रेज अभी तक दर्शकों को लुभाता रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए थे। इसका दूसरा भाग भी बन चुका है। हाल में खबर आई थी कि नेटफ्लिक्स इस फ्रेंचाइजी की वेब सीरीज 'बाहुबली : बिफोर द बिगनिंग' बनाएगी।
 
पिछले कुछ समय पहले जहां इसकी शूटिंग में 100 करोड़ रुपए के बर्बाद होने की खबर सामने आई थी। वहीं अब खबरें आ रही है कि शो में शिवगामिनी के किरदार के लिए फाइनल की गई एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को हटा दिया गया है। उन्हें वामिका गब्बी ने रिप्लेस किया है।
 
इस सीरीज को 'बाहुबली' का प्रीक्वल माना जा रहा है। इस सीरीज में शिवगामी के पहले की जिंदगी को पर्दे पर उकेरा जाएगा। निर्माताओं ने मृणाल और राहुल बोस को बतौर लीड स्टार फाइनल कर लिया था। इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई थी, लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को बीच में रोक दिया गया है। अब इसे नए सिरे से बनाए जाने की बात की जा रही है।
 
खबरों के मुताबिक, मेकर्स को अब तक का शूट हुआ कंटेंट पसंद नहीं आया है, इसलिए इसे रिजेक्ट कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट की लगभग 70 फीसदी शूटिंग हो चुकी थी, इसके बावजूद इस प्रोजेक्ट को बंद किया गया। मेकर्स इस प्रोजेक्ट से संतुष्ट नहीं थे और वे क्वालिटी के मामले में कोई समझौता नहीं करना चाहते थे।
 
बताया जा रहा है कि मृणाल के पास फिर से इस प्रोजेक्ट को शूट करने के लिए समय उपलब्ध नहीं था, इसलिए वामिका उनको रिप्लेस करेंगी। मेकर्स इस प्रोजेक्ट को नई स्टार कास्ट के साथ बनाने की योजना बना रहे हैं। 
 
खबरों के अनुसार एक सूत्र ने बताया, मृणाल के पास फिर से पूरी शूटिंग करने के लिए समय उपलब्ध नहीं है। अब 'बाहुबली' की टीम ने पंजाबी अभिनेत्री वामिका को इस रोल के लिए चुना है। वामिका ने 'जब वी मेट', 'मौसम' और 'लव आज कल' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
 

ऑरिजनल फिल्म में शिवगामी की भूमिका में अभिनेत्री राम्या कृष्णन नजर आई थीं। 'बाहुबली' की लोकप्रियता को देखते हुए नेटफ्ल‍िक्‍स ने 'बाहुबली : बिफोर द बिगनिंग' बनाने की योजना बनाई है। यह एक वेब सीरीज के तौर पर नेटफ्ल‍िक्‍स पर रिलीज होगी।
 
यह प्रीक्वल होगा, जो आनंद नीलकंठन की किताब 'द राइज ऑफ शिवगामी' पर आधारित है। इस सीरीज में कुल नौ एपिसोड होंगे। सीरीज में शिवगामी के एक विद्रोही लड़की से एक प्रभावशाली रानी बनने की यात्रा को फिल्माया जाएगा। इसमें राजमौली के साथ देव कट्टा और प्रवीण सतारू अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या बिग बॉस फेम निक्की तंबोली को डेट कर रहे टोनी कक्कड़?