Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तूफान के 'टीजर' को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए फरहान अख्तर ने कहा शुक्रिया, शेयर किया नया पोस्टर

Advertiesment
हमें फॉलो करें तूफान के 'टीजर' को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए फरहान अख्तर ने कहा शुक्रिया, शेयर किया नया पोस्टर
, सोमवार, 15 मार्च 2021 (17:53 IST)
एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हाल ही में फरहान अख्तर स्टारर फिल्म 'तूफान' का टीजर जारी किया है, जिसे डायरेक्ट अमेजन प्राइम वीडियो रिलीज किया जाएगा। इस टीजर को देशभर के प्रशंसकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। जब से तूफान की घोषणा की गई है, यह सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक रही है। जब भी एक नई तस्वीर रिलीज की जाती है, यह इंटरनेट पर हलचल पैदा कर देता है।

 
फिल्म के टीजर को रिलीज के बहुत कम समय के भीतर केवल यूट्यूब पर 16 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। टीजर को मिले प्यार के लिए आभार व्यक्त करते हुए, फरहान अख्तर लिखते हैं, Thank you for the love you have shown the teaser. It makes every drop of blood, sweat and tears put into creating this character, worth having shed. 
 
फिल्म 'तूफान' में फरहान पहले कभी नहीं देखे गए किरदार में नजर आएंगे जहां वह एक टपोरी की भूमिका निभा रहे है और बाद में एक राष्ट्रीय स्तरीय मुक्केबाज बन जाते है।
 
इस फिल्म के साथ फरहान और राकेश ओम प्रकाश मेहरा की जोड़ी वापसी कर रही है जिन्होंने इससे पहले फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के साथ दुनिया का मनोरंजन किया था। फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर द्वारा किया गया है।
 
तूफान का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है जिसमें फरहान अख्तर ने अभिनय किया है और मृत्युंजय ठाकुर व परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'तूफान' का प्रीमियर 21 मई 2021 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फोन के बाद आमिर खान ने सोशल मीडिया को भी कहा अलविदा, बताई यह वजह