Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फरहान अख्तर 'तूफान' के लिए कर रहे कड़ी मेहनत, प्रैक्टिस सेशन से वीडियो किया शेयर

Advertiesment
हमें फॉलो करें फरहान अख्तर 'तूफान' के लिए कर रहे कड़ी मेहनत, प्रैक्टिस सेशन से वीडियो किया शेयर
, गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (06:18 IST)
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'तूफान' के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं और इस की झलक साझा करते हुए अभिनेता ने अपने प्रैक्टिस सेशन से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है।

फरहान अख्तर सही मायने में एक बहु-प्रतिष्ठित कलाकार हैं, जो वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म तूफान की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह एक बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं।

फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया पर बीटीएस वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक स्पीडबॉल के साथ अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं और यह नज़ारा निश्चित रूप से आपके होश उड़ा देगा।
 
फरहान अपने हर प्रोजेक्ट के साथ खुद के लिए एक उच्च स्तर स्थापित करते आए हैं। ऐसे में, फिल्म तूफान से बीटीएस क्षणों को साझा करते हुए, फरहान अख्तर लिखते हैं, Keeping at it. #toofaninthemaking #bts #boxerlife #drillsforskills #speedball
 
webdunia
अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता ने फरहान को इंडस्ट्री का बहुप्रशंसित अभिनेताओं में से एक बना दिया है। यही है वजह है कि वह एक उत्साही मनोरंजनकर्ता है।
 
भाग मिल्खा भाग में एक एथलीट की भूमिका के साथ दिल जीतने के बाद, अभिनेता आगामी फिल्म 'तूफान' में एक ओर पावर-पैक तारकीय परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार है। आर.ओ.एम.पी पिक्चर्स के साथ एसोसिएशन में एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फिल्म तूफान राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित है। ये फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंकिता लोखंडे या मौनी रॉय, कृति खरबंदा के 'चेहरे' से बाहर होने के बाद कौन होगी नई एक्ट्रेस?