Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कृति सेनन ने बताया किस तरह की फिल्मों में करना चाहती हैं काम

फेमिना के जून 2024 अंक में कृति सेनन ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता से निर्माता बनने तक के सफर के बारे में बात की

हमें फॉलो करें कृति सेनन ने बताया किस तरह की फिल्मों में करना चाहती हैं काम

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 26 जून 2024 (15:37 IST)
Femina June 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इंडस्ट्री में अपने दम पर एक अलग पहचान बना चुकी हैं। अपने डेब्यू के एक दशक के भीतर राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने से लेकर प्रोडक्शन में कदम रखने तक, कृति सेनन ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उनका सफर बॉलीवुड की गाथा जैसा ही है। 
 
दिल्ली से इंजीनियरिंग स्नातक, जिसके पास तीन जॉब ऑफर थे, लेकिन कृति ने मुंबई में अपने सिनेमाई सपनों को पूरा करने का विकल्प चुना। हीरोपंती के साथ कृति को सफलता मिली, और दिलवाले और राब्ता जैसी फिल्मों में कई तरह की भूमिकाएं निभाकर खुद को स्थापित कर लिया। 
 
webdunia
कृति की अपनी भूमिकाओं के प्रति प्रतिबद्धता मिमी में उनके राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रदर्शन में सबसे अधिक स्पष्ट है, जिसके लिए उन्होंने राजस्थान की एक महिला का किरदार निभाने के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया, जो बॉलीवुड की हीरोइन बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए सरोगेट मां बन जाती है। 
 
फेमिना के जून 2024 के संस्करण में, कृति सेनन ने अपनी यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की आकांक्षाओं के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने एक कलाकार और एक बहुमुखी प्रतिभा के रूप में अपने विकास के बारे में जानकारी साझा की। 
 
webdunia
अपने करियर के बारे में बताते हुए कृति ने कहा, मैं अपने काम के प्रति समर्पित रही और धीरे-धीरे सफलता के साथ अवसर बढ़ने लगे। पिछले दशक के दौरान तमाम उतार-चढ़ावों के बाद, मैं एक ऐसे मुकाम पर पहुंची हूं, जहां मेरा एकमात्र ध्यान ऐसे काम पर है जो मुझे वाकई उत्साहित करता है। 
 
अपनी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म मिमी के बारे में बात करते हुए कृति ने कहा, कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो आपको खोल देती हैं। एक तरह की मुक्ति होती है और अचानक, आप अपने बारे में थोड़ा और जान जाते हैं। मुझे लगता है कि मिमी के साथ ऐसा ही हुआ। 
 
webdunia
वह किस तरह की कहानियों से जुड़ना चाहती हैं, इस बारे में कृति कहती हैं, मुझे सच्ची, दिल को छूने वाली और गहरी भावुक प्रेम कहानी पसंद है - एक ऐसी शैली जिसे आजकल बहुत कम लोग लिख रहे हैं। मैं वाकई चाहती हूं कि कोई मुझे एक बेहतरीन प्रेम कहानी दे! कॉमेडी भी मेरे दिल में एक खास जगह रखती है; यह मेरे करियर की कुछ सबसे परिभाषित फिल्मों का अभिन्न अंग रही है। 
 
कृति ने कहा, मैं एक ऐसी पूरी तरह से कॉमेडी करना पसंद करूंगी जिसमें कुछ दिल भी हो। थ्रिलर भी मुझे आकर्षित करते हैं, हालांकि उन्हें लिखना वाकई मुश्किल होता है। मैं एक जटिल, ग्रे किरदार निभाना पसंद करूंगी - जो मेरे खुद के अच्छे व्यक्तित्व से अलग हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss OTT 3 : मुनीषा खटवानी और पॉलोमी दास ने शिवानी कुमारी को किया और अधिक परिपक्व बनने के लिए प्रेरित