Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रणवीर सिंह की फिल्म 83 के बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन से फिल्म इंडस्ट्री को करारा झटका

हमें फॉलो करें रणवीर सिंह की फिल्म 83 के बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन से फिल्म इंडस्ट्री को करारा झटका
, मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (14:21 IST)
रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 83 का फिल्म इंडस्ट्री बेसब्री से इंतजार कर रही थी। सभी का मानना था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होगी इसलिए कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज को लगभग 2 वर्ष तक रोका गया। यह फिल्म 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम की कहानी है। लेकिन इस फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर अब तक काफी कमजोर रहा है जिससे फिल्म इंडस्ट्री की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। 
फिल्म 83 की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ही अच्छी नहीं रही। पहले दिन का कलेक्शन 12.64 करोड़ रुपये रहा। दूसरे दिन क्रिसमस की छुट्टी का खास फायदा फिल्म को नहीं मिला और कलेक्शन 16.95 करोड़ रुपये रहे। रविवार को 17.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा। इस कलेक्शन से साबित होता है कि दर्शकों को इस फिल्म में खास रूचि नहीं है जबकि फिल्म समीक्षकों ने इसकी खूब तारीफ की है। 
 
ओमिक्रॉन की दहशत के कारण भी फिल्म के बिज़नेस को झटका लगा है। कई शहरों में रात के शो बंद कर दिए हैं। इसके बावजूद कलेक्शन उम्मीद से कम है। स्पाइडरमैन को अभी भी दर्शक मिल रहे हैं। 
 
बड़ा बजट पड़ा भारी 
83 की लागत 200 करोड़ से ज्यादा है। इतनी भारी लागत वाली स्पोर्ट्स फिल्म की लागत निकलना यूं भी मुश्किल होता है, लेकिन '83' का प्रदर्शन अब तक उम्मीद से काफी कम है। फिल्म को आने वाले दिनों में अच्छा बिज़नेस करना होगा जो कि मुश्किल लग रहा है। 
 
रणवीर को छोड़नी पड़ेगी फीस! 
माना जा रहा है कि फिल्म '83' से मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। रणवीर सिंह, जिन्होंने फिल्म में कपिल देव की भूमिका अदा की है, की काफी फीस बाकी है जो फिल्म में हुए नुकसान के कारण उन्हें छोड़नी पड़ सकती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजेश खन्ना पर अनाउंस हो सकती है बायोपिक, फराह खान होंगी फिल्म की डायरेक्टर