Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फवाद खान के बॉलीवुड में कमबैक का शुरू हुआ विरोध, वाणी कपूर संग अबीर गुलाल में आने वाले हैं नजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fawad Khan

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (13:08 IST)
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की भारत में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। फवाद बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर 7 साल का बैन लगने के बाद फवाद कोई बॉलीवुड मूवी में नजर नहीं आए। 
 
अब फवाद खान फिल्म 'अबीर गुलाल' से करबी 9 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म में फवाद के साथ वाणी कपूर नजर आने वाली है। हाल ही में फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। 
 
लेकिन फिल्म का टीजर रिलजी होते ही यह मुश्किलों में घिर गई है। महाराष्ट्र में राज ठाकरे के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने फवाद खान की बॉलीवुड वापसी का विरोध शुरू कर दिया है। मनसे ने 'अबीर गुलाल' को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देने का ऐलान कर दिया है। 
 
 
राज ठाकरे की पार्टी मनसे के नेता अमेय खोपकर ने पोस्ट किया, कई बार कहने के बावजूद कि पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में भारत में रिलीज नहीं होंगी, कुछ लोग नाक में दम कर लेते हैं। फिर उन्हें कूड़े में फेंकने का काम मनसे के सिपाहियों को ही करना होगा और हम करेंगे। करते रहेंगे। 
 
मीडिया से बात करते हुए अमेय ने कहा, हमें इस फिल्म की रिलीज के बारे में पता चला, जब मेकर्स ने इसका ऐलान किया। लेकिन हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि महाराष्ट्र में हम इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर को दिखाया गया है। किसी भी हालत में ये फिल्म हमारे राज्य में रिलीज नहीं होगी। 
 
वहीं शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, भारत में पाकिस्तान के प्रति दूर तक फैली हुई नफरत है। जब पाकिस्तान की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो भारतीय दर्शक उसे देखना पसंद नहीं करते। अगर केंद्र सरकार के पास इस पर कोई नीति है, तो उसे लागू किया जाना चाहिए। पाकिस्तानी फिल्मों को भारत में रिलीज किया जाना चाहिए या उनके कलाकारों को यहां काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए, इसका फैसला सरकार को ही करना चाहिए। 
 
'अबीर गुलाल' की बात कें तो लंदन में बेस्ट इस फिल्म की कहानी को आरती एस बागड़ी ने निर्देशित किया है। यह एक इंटरनेशनल प्रोडक्शन फिल्म है। फिल्म 9 मई को रिलीज हो रही है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब नशे में बिन बुलाए शाहरुख खान के घर पहुंच गए थे कपिल शर्मा