Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

200 महिलाओं के साथ 'जवान' का एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे शाहरुख खान

Advertiesment
हमें फॉलो करें 200 महिलाओं के साथ 'जवान' का एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे शाहरुख खान
, गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (12:45 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म 'पठान' से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इसी के साथ शाहरुख एटली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' में भी नजर आने वाले हैं। इन दिनों किंग खान चेन्नई में फिल्म 'जवान' की शूटिंग कर रहे हैं।

 
ताजा खबरों के अनुसार शाहरुख खान जल्द ही चेन्नई में फिल्म का एक्शन सीन शूट करने वाले हैं। खास बात यह है कि इस एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग में 200 से ज्यादा महिलाएं शामिल होगी। शाहरुख़ खान इस इंटेंस एक्शन सीन की शूटिंग इस हफ्ते से शुरू करेंगे। 
 
खबरों के अनुसार इस सीन के लिए एक बड़े से सेट के अलावा एटली कुमार ने खुद मुंबई में 200-250 महिला प्रबंधन अधिकारियों को क्राउडसोर्स किया है, जो इस सप्ताह शूटिंग के लिए चेन्नई रवाना होंगे। हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं है कि शाहरुख़ इन महिलाओं से भिड़ेंगे या ये एक्शन सीन कुछ और होने वाला है।
 
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान इस फिल्म में उस तरह का एक्शन करते दिखेंगे जो कि उन्होने अपने पूरे करियर में कभी नहीं किया है। शाहरुख खान फैंस को सरप्राइज करने के लिए आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा नजर आने वाली हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म 'मजा मा' से गरबा सॉन्ग 'बूम पड़ी' हुआ रिलीज