Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्म 'मजा मा' से गरबा सॉन्ग 'बूम पड़ी' हुआ रिलीज

हमें फॉलो करें फिल्म 'मजा मा' से गरबा सॉन्ग 'बूम पड़ी' हुआ रिलीज
, गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (12:15 IST)
प्राइम वीडियो अपनी पहली भारतीय अमेजन ओरिजिनल मूवी 'मजा मा' लेकर आ रहा है। लियो मीडिया कलेक्टिव और अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित, आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित और सुमित बथेजा द्वारा लिखित, मजा मा एक फैमिली एंटरटेनर है। 

 
यह फिल्म एक खुशहाल त्योहार और शानदार भारतीय शादी की पृष्ठभूमि पर फिल्माई गई है। इस स्ट्रीमिंग सर्विस ने फिल्म के एक बेहतरीन डांस नंबर 'बूम पड़ी' को लॉन्च किया है, जो निश्चित रूप से इस त्योहार के सीजन में डांस फ्लोर को रोशन कर देगा और इस साल का 'गरबा एंथम' बन जाएगा। 
 
न केवल अपने अभिनय कौशल के लिए, बल्कि अपने शानदार डांस मूव्स के लिए भी जानी जाने वाली, माधुरी दीक्षित, फिल्म के हाल ही में लॉन्च संगीत वीडियो में अपने बेहतरीन स्टेप्स के जरिए अपना जादू बिखेरते हुए नजर आएंगी। इस एनर्जेटिक और झूमने पर मजबूर कर देने वाले गीत को प्रतिभाशाली गायिका श्रेया घोषाल और बहुमुखी गायक उस्मान मीर ने गाया है। गीत को सौमिल श्रृंगारपुरे और सिद्धार्थ महादेवन ने कंपोज किया है जबकि प्रिया सरैया ने गीत के बोल लिखे हैं और इसकी कोरियोग्राफी कृति महेश ने की है।
 
मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने कहा, मैं इस शानदार गीत को गाकर बहुत खुश और उत्साहित हूं। मैं भाग्यशाली थी कि मैंने माधुरी दिक्षित अभिनीत 'देवदास' के लिए अपने करियर का पहला गाना गाया और उसके बाद से मैंने उनके लिए कई अन्य गाने भी गाए। 'बूम पडी' मेरे लिए और भी खास है, क्योंकि यह माधुरीजी का पहला गरबा डांस नंबर है। मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह गाना पसंद आएगा और इस फेस्टिव सीज़न में हर जगह इस गाने को पसंद किया जाएगा।
 
सिंगर ओसमान मीर ने कहा, यह एक ऐसा अद्भुत संयोग है कि मैंने अपने बॉलीवुड सिंगिंग करियर की शुरुआत एक गरबा सॉन्ग से की थी और आज यह एक और गरबा सॉन्ग है जिसे मैंने गाया है। श्रेया घोषाल के साथ गाना एक खुशी की बात थी क्योंकि वह इतनी प्रतिभाशाली कलाकार हैं और उनके साथ स्पेस शेयर करना एक अद्भुत अनुभव था। 
 
हंसी-मजाक, प्यार और रोचक उतार-चढ़ाव के साथ सोचने पर मजबूर कर देने वाले इस एंटरटेनर की मुख्य भूमिका में माधुरी दीक्षित हैं, जिन्हें इससे पहले इस तरह की भूमिका में आपने कभी नहीं देखा होगा। मजा मा में गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, शीबा चड्ढा, सिमोन सिंह, मल्हार ठाकर और निनाद कामत सहित अन्य कई बेहतरीन कलाकार हैं। यह फिल्म 6 अक्टूबर को अमजेन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में पहली बार, 100 से अधिक देशों में रिलीज होगी 'विक्रम वेधा'