Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अर्जुन कपूर 'पानीपत' के कुछ हिस्से में बदलाव पर राजी हुए फिल्म के निर्माता, हटाए जाएंगे विवादित सीन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Arjun Kapoor
, गुरुवार, 12 दिसंबर 2019 (06:18 IST)
हाल मे रिलीज हुई अर्जुन कपूर की फिल्म 'पानीपत' के निर्माता फिल्म के उस हिस्से में बदलाव व संपादन पर राजी हो गए हैं जिसको लेकर जाट समुदाय के नेता आपत्ति जता रहे हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, फिल्म वितरक ने हमें सूचित किया है कि फिल्म निर्माता फिल्म के कुछ हिस्सों का संपादन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के निर्माता फिल्म के संपादित संस्करण को सेंसर बोर्ड के पास भी भेजेंगे।

उल्लेखनीय है कि जाट समुदाय इस फिल्म में भरतपुर के तत्कालीन महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से फिल्माए जाने का विरोध कर रहे हैं। समुदाय के नेताओं ने बीते दिनों सरकार को ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद सरकार ने वितरकों के माध्यम से फिल्म के निर्माताओं से जवाब मांगा था। उल्लेखनीय है कि विरोध को देखते हुए राजस्थान राज्य के अधिकांश सिनेमाघरों से यह फिल्म पहले ही हटा दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेप्सी के लिए कैंपेन करेंगे सलमान खान, हुई इतने करोड़ की डील!