Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महेश भट्ट करने जा रहे हैं डिजिटल डेब्यू, दिखाएंगे अपनी और परवीन बॉबी की प्रेम कहानी!

हमें फॉलो करें महेश भट्ट करने जा रहे हैं डिजिटल डेब्यू, दिखाएंगे अपनी और परवीन बॉबी की प्रेम कहानी!
, बुधवार, 11 दिसंबर 2019 (15:02 IST)
मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। भट्ट ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और साथ ही अपनी वेब सीरीज की कहानी के बारे में भी बताया। फिलहाल, डायरेक्टर फिल्म ‘सड़क 2’ के काम में व्यस्त हैं। ये फिल्म 1991 की उन्हीं ही फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वल है। फिल्म में पूजा भट्ट और संजय दत्त के अलावा आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कूपर लीड रोल्स में नजर आएंगे।
 
डायरेक्टर महेश ने ट्वीट किया, “एक खूबसूरत शुरुआत। हमारे डिजिटल डेब्यू के लिए जियो स्टूडियोज के साथ पार्टनरशिप करते हुए खुशी हो रही है। हमारी वेब सीरीज 70 के दशक की पृष्ठभूमि पर एक स्ट्रगलिंग फिल्ममेकर और टॉप एक्ट्रेस के रिश्ते को दिखाएगी।”
 


वहीं, जियो स्टूडियोज ने भी वेब सीरीज की घोषणा करते हुए ट्वीट किया, “70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस और एक स्ट्रगलिंग शादीशुदा फिल्ममेकर के रिश्ते पर आधारित वेब सीरीज के लिए विशेष फिल्म्स के साथ पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।”


 
वेब सीरीज की स्टोरीलाइन से लगता है कि यह महेश भट्ट और परवीन बॉबी के लव स्टोरी पर आधारित हो सकती है। बता दें, 70 के दशक में परवीन बॉबी एक सफल बॉलीवुड एक्ट्रेस थी, जबकि महेश भट्ट स्ट्रगलिंग फिल्ममेकर थे। उस वक्त महेश भट्ट की शादी हो चुकी थी।
 

यह पहली बार नहीं है जब महेश भट्ट ने अपनी और परवीन बॉबी की लव स्टोरी को पर्दे पर पेश करेंगे, इससे पहले वे एक्ट्रेस के ऊपर ‘अर्थ’ और ‘वो लम्हें’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने यूं दी एक-दूसरे को शादी की दूसरी सालगिरह की बधाई, शेयर की अनदेखी तस्वीरें