Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीवी सीरियल तेनाली राम के सेट पर लगी आग, रोकना पड़ी शूटिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें टीवी सीरियल तेनाली राम के सेट पर लगी आग, रोकना पड़ी शूटिंग

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 3 मार्च 2025 (15:08 IST)
मुंबई स्थित फिल्म सिटी से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। फिल्मसिटी में सोनी सब के शो 'तेनाली राम' के सेट पर भयानक आग लग गई। आग लगने के बाद सेट पर मौजूद कलाकारों और क्रू में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। 
 
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह सेट के पिछले हिस्से में आग लगी थी। आग लगने के तुरंत बाद शो की टीम ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में सेट का पिछला हिस्सा थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया है। 
 
आग लगने की वजह से सेट पर चल रही शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। करीब 2 घंटे तक शूटिंग रुकी रही। 
 
इस घयना के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, जब आग लगी, तब सेट के बाहर रखे जनरेटर में किसी तरह की बिजली की समस्या थी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन टीवी और फिल्म सेट पर सुरक्षा संबंधी सावधानियां अब भी चिंता का विषय हैं। फिल्म सिटी के अधिकारी और निर्माता इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
 
बता दें कि टीवी सीरियल 'तेनाली राम' का दूसरा सीजन दिसंबर 2024 में ही ऑन एयर हुआ है। इस शो में कृष्णा भारद्वाज तेनाली राम के लीड रोल में हैं। पंकज बेरी तथाचार्य की भूमिका में हैं और आदित्य रेड्डी राजा कृष्णदेवराय का किरदार निभाते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Oscars 2025 : जानिए कौन हैं भारत की पहली ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली महिला