97वें अकादमी अवॉर्ड्स के विनर का ऐलान हो गया है। ऑस्कर अवॉर्ड समारोह लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में हुआ। इस बार भारत की तरफ से कोई भी फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट नहीं हो पाई। हालांकि पहले कई भारतीय ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं।
भानु अथैया भारत की पहली महिला है जिन्हें ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को 1982 में आई फिल्म गांधी के लिए 1983 में ऑस्कर मिला था। यह अवॉर्ड उन्होंने ब्रिटिश डिजाइनर जॉन मॉलो के साथ शेयर किया था।
फिल्म 'गांधी' को ब्रिटिश निदेँशक रिचर्ड ऑटेनबॉरो ने बनाया था। इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ एक्टर समेत कुल 5 ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे।
सिनेमा जगत में अमुल्य योगदान के लिए 1992 में दिग्गज फिल्ममेकर सत्यजीत रे भी ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित हुए थे। उन्हें 'अकादमी ऑनरेरी अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया था। साउंड एडिटर रेसुल पोक्कुट्टी को साल 2008 में रिलीज हुई ब्रिटिश फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।
एआर रहमान भी फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेर' के बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके हैं। रहमान पहले भारतीय हैं जिन्हें दो कैटेगरी में ऑस्कर मिला है। गीतकार गुलजार भी 'स्लमडॉग मिलियनेयर में 'यह हो 'गाने के लिए ऑस्कर से सम्मानित हो चुके हैं।
वहीं साल 2023 में फिल्म 'आरआरआर' के गाने नाटू-नाटू के लिए चंद्रबोस-एमएस कीरवानी को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला। 2023 में ही 'द इलिफेंट व्हिस्पर्स ' के लिए गुमीत मोंगा और कार्तिकी गॉजाल्विस को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला।