Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उम्मीद से कहीं बेहतर रहा हाउसफुल 4 का बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह में प्रदर्शन

हमें फॉलो करें उम्मीद से कहीं बेहतर रहा हाउसफुल 4 का बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह में प्रदर्शन
, शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (17:13 IST)
दिवाली पर जैसे ही हाउसफुल 4 रिलीज हुई वैसे ही कुछ ट्रेड पंडितों ने इसे फुस्सी फिल्म करार दिया। नि:संदेह यह फिल्म क्रिटिक्स को पसंद नहीं आई, लेकिन फिल्म व्यवसाय को समझने वालों ने भांप लिया था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि दर्शक त्योहार पर हल्की-फुल्की कॉमेडी वाली फिल्म देखना पसंद करते हैं। 
 
कुछ वर्ष पहले गोलमाल अगेन रिलीज हुई थी जो कि खास नहीं थी, लेकिन दर्शकों की पसंद के चलते फिल्म ने दो सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कलेक्शन किया। 
हाउसफुल 4 को लेकर ट्रेड पंडित गलत साबित हुए जो हर फिल्म को देख उसका भविष्य बता देते हैं। जिस तरीके से उन्होंने पहले दिन फिल्म को लेकर जो बातें कही थी उसके आधार पर लग रहा था कि फिल्म का लाइफ टाइम सवा सौ करोड़ के आसपास सिमट जाएगा, लेकिन हाउसफुल 4 तो पहले सप्ताह में ही इस आंकड़े से पार निकल गई। 
 
फिल्म दिवाली के दो दिन पहले रिलीज हुई थी। यह व्यवसाय के लिहाज से कमजोर दिन रहते हैं। इसी को देखते हुए यह माना गया कि हाउसफुल 4 दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है और भविष्यवाणी कर दी गई। 
 
फिल्म ने पहले दिन 19.08 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली जो प्री-दिवाली दिनों को देखते हुए बेहतर थी, लेकिन फिल्म उद्योग तो 30 करोड़ की उम्मीद लगाए बैठा था इसलिए फिल्म को लेकर नकारात्मक बातें शुरू हो गईं। 
 
दूसरे दिन फिल्म ने 18.81 करोड़ रुपये का और तीसरे दिन यानी दिवाली को 15.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे दिन से फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और कलेक्शन 34.56 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। पांचवें दिन 24.04 करोड़ रुपये, छठे दिन 16.35 करोड़ रुपये और सातवें दिन 13.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले सप्ताह में फिल्म ने 141.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
जिस तरह से सातों दिन फिल्म के कलेक्शन रहे वो दर्शाते हैं कि फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है और दूसरे सप्ताह में भी यह टिकी रहेगी। संभव है दूसरे सप्ताह के खत्म होने तक या तीसरे वीकेंड पर फिल्म दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर ले।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों ने बम्पर दिवाली के लिए हाउसफुल 4 को कहा धन्यवाद