Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 9 April 2025
webdunia

उल्लू पर गाची पार्ट 2 पुरुष इच्छा होने पर कोठे जाता है महिला कहां जाए

Advertiesment
हमें फॉलो करें उल्लू पर गाची पार्ट 2 पुरुष इच्छा होने पर कोठे जाता है महिला कहां जाए
, सोमवार, 24 जनवरी 2022 (10:44 IST)
Gaachi part 2 Ullu Web Series: उल्लू (Ullu) एप पर गाची (Gaachi) सीरिज का पार्ट 2 अट्ठाइस जनवरी को रिलीज होने वाली है। गाची (Gaachi) पार्ट 2 का ट्रेलर उल्लू (Ullu) पर रिलीज हो चुका है जो काफी पसंद किया जा रहा है। उल्लू (Ullu) के दीवानों का कहना है कि वे गाची (Gaachi)  जैसी सीरिज देखना चाहते हैं और ट्रेलर से उन्हें उम्मीद जागी है।
webdunia
 
गाची (Gaachi) सीरिज के पार्ट 1 में दिखाया गया था ‍कि एक गांव के मर्द कोठों पर जाते हैं, यहां तक कि शादी वाली रात भी दूल्हा घर नहीं रूकता। उन्हें गांव की औरतें टोकती हैं तो वे कहते हैं हम मर्द है और कोठों पर जाना हमारा शौक है। 
webdunia

गाची (Gaachi) सीरिज पार्ट 2 में दर्शाया गया है कि औरतों की भी अपनी ख्वाहिश रहती हैं। एक महिला युवा पुरुष की ओर आकर्षित हो जाती है।
webdunia

दोनों सीमा पार कर जाते हैं, लेकिन यह बात सामने आ जाती है। गांव भर के सामने उस महिला को खड़ा कर पूछा जाता है कि किस पुरुष के साथ वह थी।
webdunia

तब वह औरत सवाल करती है कि पुरुष तो अपनी इच्छा होने पर कोठे चले जाते हैं, लेकिन महिला की इच्छा होने पर वह कहां जाए?
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिया सेन हुईं 41वर्ष की, हॉट फोटो के लिए रही हैं मशहूर