Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'गदर 2' का नया गाना 'मैं निकला गड्डी ले के' रिलीज, बेटे जीते संग धमाल मचाते दिखे तारा सिंह

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'गदर 2' का नया गाना 'मैं निकला गड्डी ले के' रिलीज, बेटे जीते संग धमाल मचाते दिखे तारा सिंह

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (16:50 IST)
Main Nikla Gaddi Le Ke song: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह बनकर पर्दे पर गदर मचाने आ रहे हैं। फैंस बेसब्री से 'गदर 2' का इंतजार कर रे है। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं अब 'गदर 2' का नया गाना 'मैं निकला गड्डी ले के' रिलीज हो गया है।
 
22 साल पहले जहां सनी देओल इस गाने में सकीना को इंप्रेस करते नजर आ रहे है। वहीं अब 'मैं निकला गड्डी ले के' के नए वर्जन में वह अपने बेटे जीती (उत्कर्ष शर्मा) के संग धमाल माचेत दिख रहे हैं। दोनों बाइक पर बैठ कर गाना गाते दिख रहे हैं। 
 
गाने के बोल वही पुराने हैं लेकिन इसे नई धुन के साथ दर्शकों के बीच परोसा गया है। गाने की शुरुआत में तारा अपने बेटे जीते को बुलेट गिफ्ट करते हैं। जिसके बाद गाने की शुरुआत होती है। गाने में सनी देओल के पुराने हुक स्टैप्स भी एड किए गए हैं।
 
बता दें कि 'गदर एक प्रेम कथा' की रिलीज के 22 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है। 'गदर 2' का निर्देशन भी अनिल शर्मा ने किया है। फिल्म में इस बार सनी देओल अपने बेटे के लिए पाकिस्तान जाने वाले हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिल्वर थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनकर दिशा पाटनी ने रैंप पर गिराई बिजलियां