Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

12 साल बाद सिनेमाघरों में फिर रिलीज हुई गैंग्स ऑफ वासेपुर, दर्शकों को दोनों पार्ट्स एक साथ देखने का मिलेगा मौका

हमें फॉलो करें 12 साल बाद सिनेमाघरों में फिर रिलीज हुई गैंग्स ऑफ वासेपुर, दर्शकों को दोनों पार्ट्स एक साथ देखने का मिलेगा मौका

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (14:41 IST)
Gangs of Wasseypur Re Release : अनुराग कश्यप की आइकॉनिक क्राइम थ्रिलर 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के दोनों पार्ट एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुके हैं। दर्शकों को दोनों फिल्मों को बैक-टू-बैक उनके ओरिजिनल, अनकट रूप में देखने का विशेष अवसर मिल रहा है। ये दोनों फिल्में देश भर में मिराज सिनेमाज़ के 50 से अधिक लोकेशंस पर धमाल मचा रही हैं, जिससे सिनेप्रेमियों को इस अद्वितीय सिनेमाई अनुभव को फिर से जीने का मौका मिल रहा है।
 
इंडिया की गॉड फादर मानी जाने वाली गैंग्स ऑफ वासेपुर को पहली बार 2012 में दो भागों में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था, जून और अगस्त में। ये फिल्में धनबाद के कोयला माफियाओं के बीच हुए संघर्ष की दिलचस्प कहानी हैं। मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, पीयूष मिश्रा, और जयदीप अहलावत जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के शानदार अभिनय से सजी ये फिल्में एक कल्ट का दर्जा हासिल कर चुकी हैं। 
 
मिराज ग्रुप के उपाध्यक्ष, मन्त्रराज पालीवाल ने कहा, हमें यह घोषित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हम आज से यानी 30 अगस्त से पूरे भारत में 50 से अधिक मिराज सिनेमाज लोकेशंस पर गैंग्स ऑफ़ वासेपुर को बड़े पर्दे पर वापस ला रहे हैं। ये सिर्फ फिल्में नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे।
 
webdunia
अनुराग कश्यप ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म फेस्टिवल के बाहर भी दर्शकों और जो भी इस फिल्म से जुड़े हुए लोग है उनको पहली बार इस फिल्म को बड़े पर्दे पर बैक-टू-बैक देखने का मौका मिल रहा है। एक पूरी पीढ़ी, जिसने इसे अभी तक सिर्फ ओटीटी प्लेटफार्मों पर ही देखा था, अब इसे मिराज सिनेमाज़ में बड़े पर्दे पर देख सकेगी।
 
मनोज बाजपेयी ने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत खुश हूं कि मिराज सिनेमाज़ ने एक ऐसी फिल्म को फिर से रिलीज़ करने की पहल की है, जिसे अब तक हर दर्शक ने पसंद किया और सराहा है। आज भी इस फिल्म के बारे में बहुत चर्चा होती है, बहुत सारे लेख लिखे जाते हैं, और दर्शकों द्वारा बहुत सारी रचनात्मकता दिखाई जाती है। ऐसा लगता है कि इस फिल्म को देखने की यादें अभी तक धुंधली नहीं हुई हैं। 
 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के दोनों पार्ट्स को एक साथ देखना, जैसे ओरिजनली इन्टेन्डेड था, एक बहुत ही ख़ास अनुभव है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। यह सिर्फ हम सबके लिए सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक ऐसा सफर है जिसने हम सबको बदल दिया। जब भी कोई इससे डिस्कवर करता है तो एक फैन बन जाता है। मुझे यकीन है कि अब ये फिल्म और भी ज्यादा लोगों के दिलों को छूएगी पिछले बारह सालों में इस फिल्म को एक नयी जनरेशन का जो प्यार और सपोर्ट मिला है, वो वाकई काबिले तारीफ है। 
 
जब ये फिल्में पहली बार रिलीज़ हुई थीं, तो 'ए' सर्टिफिकेट के कारण कई युवाओं को सिनेमाघरों में इसे देखने का मौका नहीं मिला था। अब मिराज सिनेमाज़ की बदौलत वे इन फिल्मों को बड़े पर्दे पर अनुभव कर सकते हैं। घर बैठे देखने से अलग, बड़े पर्दे पर इस फिल्म का अनुभव बिल्कुल ही अलग है। हर दृश्य, हर संवाद, और हर भावना आपको गहराई से प्रभावित करेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कार्तिक आर्यन ने किराए पर दिया अपना आलीशान अपार्टमेंट, हर महीने मिलेंगे इतने रुपए