एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से सगाई की है। अब गौहर खान ने अपनी एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है।
तस्वीरों में गौहर खान की सगाई की अंगूठी साफ नजर आ रही है। इसे फ्लॉन्ट करते हुए गौहर ने कैप्शन में लिखा- 'बेहद परफेक्ट। कुछ नहीं कर सकती बस पूरा दिन इसे देख सकती हूं।' हालांकि गौहर ने रिंग दिखाने के साथ साथ पोस्ट में ब्रैंड प्रमोशन भी किया है।
गौहर की इन तस्वीरों पर फैंस और टीवी सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस के मंगेतर जैद दरबार ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'और उसने हां कहा।'
बता दें कि हाल ही में गौहर और जैद की शादी की तारीफ तय होने की खबरें सामने आई थी। खबरों के मुताबिक, दोनों 24 दिसंबर को शादी करने वाले हैं। शादी मुंबई के होटल में होगी और दो दिन तक सेलिब्रेशन चलेगा।