Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गौरी खान को मिला अवॉर्ड तो शाहरुख खान बोले- लो घर में किसी को तो...

Advertiesment
हमें फॉलो करें गौरी खान को मिला अवॉर्ड तो शाहरुख खान बोले- लो घर में किसी को तो...
, सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (18:04 IST)
शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। दोनों की बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आती है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तारीफ करते रहते हैं। हाल ही में शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान की पोस्ट पर कुछ ऐसा रिएक्शन दिया, जिसे पढ़कर आप सभी की हंसी नहीं रुकेगी।

 
दरअसल, गौरी खान ने एक ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- AD100 लिस्ट का हिस्सा बनकर और इस ट्रॉफी को पाकर खुश हूं. Thank you. #AD100 #ADIndia #gaurikhandesigns #gkd. इस पर शाहरुख खान ने मजाकिया रिएक्शन दिया है। 
 
शाहरुख खान लिखते हैं, 'चलो घर में किसी को तो अवॉर्ड मिल रहे हैं।' बता दें कि गौरी खान पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनकी डिजाइन्स काफी चर्चा में रहती हैं। अपनी क्रिएशन्स के लिए ही उन्हें ये अवॉर्ड मिला है।
 
साल 2019 से शाहरुख खान बड़े पर्दे से दूर हैं। अब शाहरुख डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म साल 2021 में आएगी। शाहरुख खान शूटिंग की तैयारियां शुरू कर चुके हैं। खबरों के अनुसार शाहरुख खान की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं करीना कपूर, तस्वीर शेयर कर लिखा- हम दो लोग...