Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुम है किसी के प्यार में : ईशान और सावी ने किया एक दूसरे से प्यार का इजहार, देखिए प्रोमो

हमें फॉलो करें गुम है किसी के प्यार में : ईशान और सावी ने किया एक दूसरे से प्यार का इजहार, देखिए प्रोमो

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 7 जून 2024 (16:49 IST)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Promo: स्टारप्लस पर प्रसारित होने वाला टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' अपनी दिलचस्प और इंगेजिंग कहानी की वजह से काफी पॉपुलर हो गया है। इसमें होने वाले दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखते हैं। शो में शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह लीड रोल में हैं।
 
यह ट्रैक ईशान, सावी और रीवा के इर्द गिर्द घूमता है। ऐसे में मेकर्स ने हाल ही ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है। 'गुम है किसी के प्यार में' के इस नए प्रोमो में दर्शक ईशान और सावी के बीच मिलन को देख सकते हैं, जहां ईशान और सावी दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। 
 
प्रोमो में दिखाया गया है कि सावी अपनी शादी का लहंगा पहनकर एग्जाम दे रही है और जबकि, ईशान शादी की तैयारी कर रहा है, और वे दोनो उसी जगह मिलते हैं जहां वे पहली बार एक दूसरे से मिले थे। दोनो शादी के बंधन में बंधने का फैसला करते है और जब वह दिन आता है तब हर तरफ गोलियां चलती है, बॉम्ब ब्लास्ट होते हैं। 
 
हालांकि, दोनो को इन सब के बीच हम एक दूसरे के करीब आते हुए देखते हैं। अब, यह प्रोमो देख सवाल यह उठता है कि क्या यह हादसा दोनो को और नजदीक लाएगा या फिर दूर कर देगा?
 
स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में से शक्ति अरोड़ा उर्फ ​​ईशान ने कहा, आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसका दर्शकों को इंतजार था। ईशान और सावी फिर से मिल रहे हैं। ईशान और सावी ने अपने प्यार का इजहार कर दिया है और शादी करने का फैसला किया है। लेकिन इसमें एक दिलचस्प मोड़ है, जिसके लिए दर्शकों को खुद को तैयार रखना होगा। यह पुनर्मिलन ईश्वी के सभी फैंस के लिए एक ट्रीट होने वाला है, जो इस मिलन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
 
भाविका शर्मा उर्फ ​​सावी ने कहती हैं, ईशान और सावी के बीच मच अवेटेड रियूनियन आखिरकार देखने मिलने वाला है। ईशान और सावी ने एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने के बाद शादी करने का फैसला किया है। दर्शकों को एक सर्प्राइज मिलने वाला है, जिसके लिए उन्हें खुद को तैयार करना होगा। इश्वी के सभी फैंस, जो इस मिलन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, इस रियूनियन को एंजॉय करेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भीषण गर्मी के बीच गुजरात के वडोदरा शहर में आमिर खान कर रहे सितारे जमीन पर की शूटिंग