Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Golden Globes Awards 2025 : अवॉर्ड जीतने से चूकी ऑल वी इमेजिन एज लाइट, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Golden Globes Awards 2025 : अवॉर्ड जीतने से चूकी ऑल वी इमेजिन एज लाइट, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 6 जनवरी 2025 (11:22 IST)
मनोरंजन की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025' की घोषणा हो गई है। 82वां गोल्ड ग्लोब अवॉर्ड, कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में बेवर्ली हिल्टन में आयोजित हुआ। भारतीय फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज और इसकी निर्देशक पायल कपाड़िया को बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। 
 
भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि इस बार ये अवॉर्ड भारतीय फिल्म के नाम होगा। लेकिन 'ऑल वी इमेजिन एज लाइफ' बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर दोनों कैटेगरी से बाहर हो गई है। इसकी जगह बेस्‍ट नॉन इंग्‍ल‍िश फिल्‍म कैटेगरी में 'एमिलिया पेरेज' ने अवॉर्ड जीता है। वहीं बेस्ट डायरेक्टर का खिताब ब्रेडी कॉर्बेट ने जीता है। 
 
देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट:
 
बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म) - ब्रैडी कॉर्बेट, द ब्रूटलिस्ट
बेस्ट फीमेल एक्टर (सर्पोटिंग रोल) - जो सलदाना, एमिलिया पेरेज
बेस्ट फीमेल एक्टर (टेलीविजन सीरीज म्यूजिक और कॉमेडी) - जीन स्मार्ट, हैक्स
बेस्ट मेल एक्टर (सपोर्टिंग रोल) - कीरन कल्किन, ए रियल पेन
बेस्ट फीमेल एक्टर (टेलीविजन सीरीज, ड्रामा) - हिरोयुकी सनाडा, शोगुन
बेस्ट मोशन पिक्चर, म्यूजिकल या कॉमेडी - एमिलिया पेरेज़ (नेटफ्लिक्स)
बेस्ट मोशन पिक्चर, ड्रामा - ब्रूटलिस्ट (ए24)
 
बेस्ट परफॉर्मेंस बाय ए मेल एक्टर इन मोशन पिक्चर ड्रामा  -एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट परफॉर्मेंस बाय ए मेल एक्टर इन मोशन पिक्चर ड्रामा - फर्नांडा टोरेस (आई एम स्टिल हेयर)
बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल/ कॉमेडी - हैक्स
बेस्ट टेलिविजन लिमिटेड सीरीज, एनथलॉजी सीरीज और मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन - बेबी रेनडियर (नेटफ्लिक्स)
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग, मोशन पिक्चर - एल माल (एमिलिया पेरेज़)
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, मोशन पिक्चर - ट्रेंट रेज़नर, एटिकस रॉस (चैलेंजर्स)
 
बेस्ट डायरेक्टर- मोशन पिक्चर - ब्रैडी कॉर्बेट (ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेड- फ्लो (साइडशो/जेनस फिल्म्स)
बेस्ट परफॉर्मेंस बाय के मेल एक्टर इन के मोशन पिक्चर, म्यूजिकल और कॉमेडी - सेबस्टियन स्टेन (ए डिफरेंट मैन)
बेस्ट परफॉर्मेंस बाय के फीमेल एक्टर इन मोशन पिक्चर, म्यूजिकल या कॉमेडी - डेमी मूर (द सबस्टेंस)
बेस्ट फीमेल एक्टर इन लिमिटेड सीरीज एनथलॉजी सीरीज और मोशन पिक्चर फॉर टीवी - जोडी फोस्टर 
बेस्ट टीवी मेल एक्टर (सपोर्टिंग रोल) - तडानोबू असानो, शोगुन
बेस्ट मेल एक्टर टीवी सीरीज - जेरेमी एलन व्हाइट, द बियर 
 
बेस्ट स्क्रीनप्ले - पीटर स्ट्रॉघन, कॉन्क्लेव
बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडी (टेलीविजन) - अली वॉन, अली वोंग: सिंगल लेडी
बेस्ट फिल्म (नॉन-इंग्लिश) - एमिलिया परेज
सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस - विकेड

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कभी गुरुद्वारे में ‍कीर्तन करते थे दिलजीत दोसांझ, 8 साल की उम्र की थी घर से भागने की कोशिश