Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक और कलाकार ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कहा अलविदा, 16 साल से निभा रहा था यह किरदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक और कलाकार ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कहा अलविदा, 16 साल से निभा रहा था यह किरदार

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 27 जुलाई 2024 (10:45 IST)
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma: पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते 16 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। हालांकि इतने सालों में कई पुराने कलाकार इस शो को अलविदा कह चुके हैं और उनकी जगह नए कलाकार की एंट्री भी हुई है। 
 
वहीं अब शो की शुरुआत से गोली का किरदार निभाने वाले एक्टर कुश शाह ने भी अब शो को अलविदा कह दिया है। कुश ने खुद वीडियो में अपनी पूरी जर्नी दिखाई और बताया कि अब वह शो से विदा ले रहे हैं। वहीं शो में उनकी जगह नए गोली की एंट्री भी हो गई है। 
 
वीडियो में कुश शाह कह रहे हैं, नमस्ते दर्शकों और हमसे प्यार करने वाले छोटे-छोटे बच्चों। मैं आपका गोली (गुलाब कुमार) आपको तहेदिल से प्रणम करता हूं। जब यह शो शुरू हुआ था, जब आपकी और मेरी पहली मुलाकत हुई। तब मैं बहुत छोटा था। आपने तबसे लेकर अब तक मुझे बहुत प्यार दिया है।
जितना प्यार आपने मुझे दिया है, उतना ही प्यार इस गोकुलधाम परिवार ने मुझे दिया है। यहां पर मेरी खूब सारी यादें बनी। मैंने बहुत एन्जॉय किया। मेरा बचपन यहां पर बीता और सबसे जरूरी जब एक पौधा पेड़ बनता है तो मैं भी यहां बड़ा हुआ।  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

औरों में कहां दम था मूवी प्रिव्यू: अजय देवगन-तब्बू की 23 साल लंबी कहानी