अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ‘गोलमाल’ श्रृंखला की चौथी फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी। इस श्रृंखला की सभी फिल्मों में अब तक अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। उन्होंने इस फिल्म में परिणिति को लिए जाने का स्वागत किया है। 28 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि वह ‘गोलमाल’ फिल्म को लेकर उत्साहित हैं।
फिल्म में लिए जाने के लिए देवगन को धन्यवाद देते हुए परिणीति ने लिखा है, ‘‘धन्यवाद। इस परिवार का हिस्सा होने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।’’ ‘गोलमाल’ श्रृंखला की पूर्व की तीन फिल्मों का निर्देशन करने वाले रोहित शेट्टी की यह फिल्म साल 2017 में दिवाली पर सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
‘गोलमाल 2’ और ‘गोलमाल 3’ में करीना कपूर मुख्य अभिनेत्री थी। इससे पहले खबर थी आलिया भट्ट या दीपिका पादुकोण फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभा सकती हैं।