Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र में चुनावी कैंपेन के दौरान गोविंदा के सीने में उठा दर्द, अस्पताल में हुए भर्ती

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में चुनावी कैंपेन के दौरान गोविंदा के सीने में उठा दर्द, अस्पताल में हुए भर्ती

WD Entertainment Desk

, रविवार, 17 नवंबर 2024 (10:44 IST)
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र में चुनावी कैंम्पेन के दौरान गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोविंदा महाराष्ट्र के जलगांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे। 
 
रोड़ शो के दौरान गोविंदा के सीने में अचानक दर्द उठा। इसके बाद वह रोड शो को बीच में छोड़कर मुंबई वापस लौट आए। गोविंदा को जलगांव में चार जगहों के लिए कैंपेन करने के बाद मुंबई लौटना था। पर गोविंदा को बीच में ही अपना रोड शो रोकना पड़ा।
 
webdunia
बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान गोविंदा ने जनता से अपील की कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करें, और उन्हें वोट दें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी के गठबंधन को अपना वोट दें। गोविंदा की जब रोड शो के बीच तबीयत खराब हुई, तो इस बारे में उन्होंने पहले समर्थकों को बताया।
 
खबरों के अनुसार गोविंदा ने कहा कि यहां के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है, पर अभी मेरे सीने में दर्द हो रहा है। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता और मुझे यह रोड शो बीच में छोड़ना पड़ेगा। 
 
बता दें कि गोविंदा पहले कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद थे। बाद में वह एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए थे। बीते दिनों ही गोविंदा को गलती से पैर में गोली लग गई थी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

46वें फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स में भाग लेने के लिए फ्रांस रवाना हुईं शबाना आजमी, 50 साल के फिल्मी करियर के लिए मिलेगा सम्मान