Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मां चिंतपूर्णी मंदिर में पत्नी संग दर्शन करने पहुंचे गोविंदा

हमें फॉलो करें मां चिंतपूर्णी मंदिर में पत्नी संग दर्शन करने पहुंचे गोविंदा

WD Entertainment Desk

, रविवार, 2 जुलाई 2023 (15:40 IST)
govinda visited maa chintpurni temple: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों अपनी पत्नी सुनीता आहूजा संग हिमाचल प्रदेश पहुंचे हुए हैं। यहां उन्होंने पत्नी के साथ ऊना जिले में स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा-अर्चना की और मां की आशीर्वाद लिया।
 
गोविंदा ने पत्नी के साथ मिलकर मंदिर परिसर में स्थित पावन वटवृक्ष को मौली का धागा बांधा और हवन कुंड में आहुतियां डालकर सुख समृद्धि की कामना की। 
 
गोविंदा ने बताया कि मां के दरबार में आकर प्रार्थना की थी। अब मां की कृपा हुई है तो आज फिर मां के दरबार में हाजिरी भरकर उनका आभार जताने आया हूं। आगे भी आता रहूंगा।
 
गोविंदा ने कहा कि माता के दरबार में उन्होंने जो मन्नत मांगी थी वो पूरी हो गई है। इस कारण वह आज उनका धन्यवाद करने मां के दरबार आए हैं। माता के चरणों में आकर ऐसी अनूभूति का अहसास होता है कि जैसे स्वर्ग में आ गया हूं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तीसरे दिन आया उछाल